Bikaner Live

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा: शुक्रवार को विभिन्न स्थानों पर होंगे शिविर
soni



बीकानेर, 26 जून। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के तहत शुक्रवार को विभिन्न ग्राम पंचायतों पर शिविर आयोजित किए जाएंगे।
जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने बताया कि बीकानेर के किलचुदेवडान, कावनी व राजेरा में, लूणकरणसर के सुरनाणा, हंसेरा, धीरेरा व कुजटी में, श्रीडूंगरगढ़ के रिडी, बाना, धर्मास व पुन्दलसर, कोलायत के अक्कासर, गंगापुरा व कोटली में, बज्जू के बीकमपुर व गोगड़ियावाला में, पूगल के कंकराला व 2पीबी में, छत्तरगढ़ के 8 एडब्ल्यूएम (आवा) व लूणखां में, खाजूवाला के आनंदगढ़ में, नोखा के सारूण्डा, चिताणा, कुकणिया, लालासर व कुचौर अथुणी ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए जाएंगे।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group