Bikaner Live

काकड़ा के मेघवालों की गुवाड़ में हाथोहाथ लगवाया नया खम्भा
soni


ग्रामीणों के लिए लाभदायक साबित हो रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत आयोजित शिविर
बीकानेर, 26 जून। अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) श्री रामावतार कुमावत ने गुरुवार को काकड़ा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत आयोजित शिविर का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान ग्रामीणों ने मेघवालों की गुवाड़ में बिजली का खंभा क्षतिग्रस्त होने और इस कारण दुर्घटना की सम्भावना की जानकारी दी। इसे गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त कलेक्टर श्री कुमावत ने पंचायत प्रसार अधिकारी, नायब तहसीलदार एवं विद्युत निगम के अभियंता को क्षतिग्रस्त खंभे को अविलंब बदलकर रिपोर्ट करने के निर्देश दिए। संबंधित अधिकारियों द्वारा आदेशों की गंभीरता को समझते हुए शिविर समाप्ति से पहले ही इसे बदल दिया। अतिरिक्त कलेक्टर श्री कुमावत ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार सभी सभी विभाग पूर्ण गंभीरता से काम करें, जिससे आमजन को अधिक से अधिक राहत मिले और योजनाओं का लाभ हो।
*शत-प्रतिशत नोटिस करवाएं तामिल*
काकड़ा शिविर निरीक्षण के दौरान श्री कुमावत ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा की और इस पर संतोष जताया। राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान नायब तहसीलदार को निर्देश दिए गए कि राजस्व मंडल से प्राप्त नोटिस की शत-प्रतिशत तामील शिकार के दौरान सुनिश्चित की जाए। बंटवारा प्रकरणों के संबंध में जमाबंदी में एक खाते मे एक से अधिक खातेदारो के बंटवारा संबंधी प्रस्ताव तैयार किये जाकर बंटवारे करवाए जाए। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को प्री-कैंप आयोजित कर विभाग से संबंधित गतिविधियों का आमजन को अधिक से अधिक लाभ पहचाने की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
08:42