Bikaner Live

50वी सब जूनियर बास्केटबॉल स्टेट चैंपियनशिप हनुमानगढ़ में
soni

50 वी सब जूनियर बास्केटबॉल स्टेट चैंपियनशिप हनुमानगढ़ में दिनांक 27/06/25 से 29/06/25 तक आयोजित होने जा रही है जिसमे सादुल क्लब बास्केटबॉल अकादमी के 3 छात्रो का चयन हुआ है जिनके नाम शौर्यवर्धन सिंह शेखावत, गौरव नाथ और निकेत मिर्धा है । सादुल क्लब के अध्यक्ष श्री हनुमान सिंह जी राठौड़ , सचिव श्री एम.प. सिंह जी सोइन एव कार्यकारी सदस्य श्री विनय प्रताप सिंह जी बीका ने टीम में चयन होने पर सभी खिलाड़ियो और कोच प्रशांत वर्मा को बधाई दी और खिलाड़ियो को उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी इसी के साथ सादुल क्लब अकादमी का लक्ष्य अंतराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार करना है ।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
14:44