Bikaner Live

एक शाम पांच फनकारों के नाम में गूंजे तराने – एम. रफीक. कादरी 
soni

बीकानेर । अमन कला केंद्र द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम शुक्रवार  को महाराजा नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम में  हिंदुस्तानी सिनेमा के महान  पार्श्व गायक मोहम्मद रफी, किशोर कुमार ,मुकेश, तलत महमूद एवं हेमंत कुमार की स्मृति में एक शाम पांच फनकारों के नाम रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया । संस्था के अध्यक्ष एम. रफीक कादरी. ने शुक्रवार को विज्ञप्ति में बताया  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज सेवी हर्ष जग्गी थे। अध्यक्षता संयुक्त रूप से डॉ प्रवीण चतुर्वेदी व डॉ सी एस  मोदी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में एन डी रंगा, सैय्यद अख्तर,डॉ राकेश रावत ,यशपाल नागपाल, डॉ जैनुल आबेदीन ,एम .आर .मुगल ,  समुद्र सिंह राठौड़, डॉ भूपेंद्र तिवाडी एवं एम आर कुकरेजा मौजूद  थे ।कार्यक्रम में अहमद हारून कादरी ,ख्वाजा हसन कादरी, एम .रफीक .कादरी  ,कैलाश खरखोदिया ,रजनी  नागपाल  ,अनवर अजमेरी, सिराजुद्दीन खोखर, ललित शर्मा ,डॉ राकेश रावत, डॉ दिनेश शर्मा एवं डॉ सी एस  मोदी सहित आदि कलाकारों ने अपने गीत प्रस्तुत किये।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!