Bikaner Live

*वरिष्ठ शिक्षाविद डॉ. आचार्य ने एनआईटी दिल्ली के दीक्षांत समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में लिया हिस्सा*
soni

बीकानेर। राजस्थानी भाषा साहित्य और संस्कृति अकादमी के पूर्व राज्य सचिव, वरिष्ठ शिक्षाविद और समाजसेवी डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य ने शनिवार को नई दिल्ली के प्लेनरी हॉल, विज्ञान भवन, केंद्रीय सचिवालय में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के चतुर्थ दीक्षांत समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लिया।

दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में महामहिम उपराष्ट्रपति श्री जगदीश धनखड़ तथा सम्मानीय अतिथि के रूप में केन्द्रीय विधि एवं न्याय, संसदीय कार्य और संस्कृति मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल के साथ संस्थान निदेशक और सीनेट अध्यक्ष प्रो. अजय कुमार शर्मा, शासकीय मंडल अध्यक्ष सीके बिड़ला, डीन गीता सिक्का, मनोज कुमार, रजिस्ट्रार डॉ. ज्योतिष मल्होत्रा सहित अनेक शिक्षाविद और गणमान्यजन उपस्थित रहे।

संस्थान के स्टार्टअप और आईपीआर विभाग के डीन प्रो. उज्ज्वल कुमार कल्ला ने बताया की दीक्षांत समारोह के गरिमापूर्ण कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा वर्ष 2023 और 2024 में उत्तीर्ण 300 स्नातकों को बीटेक, 145 स्नातकों को एमटेक और 32 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई।

कार्यक्रम में डॉ. आचार्य के साथ बीकानेर से एडवोकेट अशोक प्रजापत और नरसिंह सेवग भी उपस्थित रहे।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

Related Post

जिला स्तरीय राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट बुधवार को, 130 से अधिक इकाइयों द्वारा किए जाएंगे एमओयू,श्री गोदारा होंगे मुख्य अतिथि, वीडियो कांफ्रेंस से जुड़ेंगे श्री मेघवाल और श्री खींवसर

Read More »
error: Content is protected !!