Bikaner Live

*मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण: वार्ड एवं ग्राम सभाओं का हुआ आयोजन*
soni

*मुख्य निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों ने किया निरीक्षण, रविवार को भी रहेंगे फील्ड में*

बीकानेर, 9 नवम्बर। मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत शनिवार को जिले भर में वार्ड सभाओं, ग्राम सभाओं आयोजन हुआ। प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक प्रत्येक मतदान केंद्र पर बीएलओ और सुपरवाइजर मौजूद रहे। उन्होंने मतदाता सूचियों का पठन किया। नए मतदाताओं के नाम जुड़वाने, हटवाने और संशोधन से जुड़े कार्य करवाए गए।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय जयपुर द्वारा नियुक्त विशेषाधिकारी (प्रशिक्षण) डॉ. रेणु पूनिया तथा सहायक निदेशक (सांख्यिकी) श्रीमती शिखा चतुर्वेदी ने सार्दुल स्पोर्टस स्कूल के चार, एमएस कॉलेज के तीन सहित गजनेर और रासीसर के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों पर न्यूनतम आधारभूत सुविधाओं, मतदान पहचान पत्र वितरण, जेंडर रेशो सहित विभिन्न बिंदुओं की जानकारी की। बीएलओ को पूर्ण गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में जुड़ने से वंचित नहीं रहे। इस दौरान डॉ. सुरेंद्र राठी और डॉ. वाई बी माथुर साथ रहे।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

Related Post

जिला स्तरीय राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट बुधवार को, 130 से अधिक इकाइयों द्वारा किए जाएंगे एमओयू,श्री गोदारा होंगे मुख्य अतिथि, वीडियो कांफ्रेंस से जुड़ेंगे श्री मेघवाल और श्री खींवसर

Read More »
error: Content is protected !!