बीकानेर। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जातिगत टिप्पणी करने का विरोध शुरू हो गया है। जिसके चलते भारतीय जनता पार्टी ओबीसी प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजाराम सींगड़ की अगुवाई में कोटगेट पर राहुल गांधी का पुतला फूंक अपना आक्रोश जताया। अध्यक्ष सींगड़ का कहना है कि मोदी पर जो टिप्पणी की है वो सोशल मीडिया पर दिए गये ज्ञान के आधार पर की है। जबकि मोदी गुजरात ओबीसी वर्ग में ही थे। उन्होंने राहुल गांधी से पीएम मोदी समेत देश के समस्त ओबीसी वर्ग से माफी मांगने की बात भी कही है। इस दौरान ओबीसी मोर्चा के अलावा, भाजयुमो, भाजपा से जुड़े पदाधिकारी भी शामिल रहे।