
विधानसभा में गरजी बीकानेर की आवाज विधायक जेठानद ने सदन में रखी पूर्ववर्ती सरकार द्वारा बिगाड़ी गई बीकानेर नगर निगम की तस्वीर
उठाई गंगाशाहर में हुए आरयूआईडीपी घोटाले जी जांच की भी मांग
कहा कांग्रेस के मंत्रियों ने अपने राजनैतिक और निजी स्वार्थ सिद्ध करने को बदले 13 आयुक्त
अवसान मंडल और नगर विकास न्यास की स्थिति भी रखी सदन में
महापौर सुशीला कंवर ने सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो साझा कर जताया विधायक व्यास का आभार
कहा व्यास राजनेता नहीं जननेता जिन्होंने जनता की पीड़ा को समझा
मिलकर करेंगे विकास के तराजू पर जनता के साथ न्याय