Bikaner Live

कारगिल विजय दिवस रजत जयंती महोत्सव आयोजित
soni

बीकानेर, 26 जुलाई। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के द्वारा जिला प्रशासन, एनसीसी की 7-राज बटालियन, पूर्वसैनिक कल्याण सहकारी समिति एवं पूर्व सैनिकों के सहयोग से शुक्रवार को पब्लिक पार्क स्थित शहीद स्मारक पर कारगिल विजय दिवस रजत जयंती समारोह का आयोजन किया गया।

समारोह की मुख्य अतिथि जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि थी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) उम्मेद सिंह रतनू, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता, एनसीसी बीकानेर 7-राज बटालियन कमांडिंग आफिसर कर्नल जॉनी थॉमस सहित राजकीय अधिकारियों, वेटरन ऑफिसर, पूर्व सैनिकों तथा एनसीसी कैडेट्स की भागीदारी रही।
जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने कहा कि सीमाओं की सुरक्षा करते हुए अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले देशभक्तों के प्रति प्रत्येक देशवासी को कृतज्ञ होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों की वीरता पर हमें गर्व हैं। ऐसे वीरों के कारण हमारी सीमाएं सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि कारगिल की जीत हमारी सेना के अद्मय साहस और शौर्य का परिणाम है। युवाओं को भी देश की सेवा के लिए आगे आना चाहिए और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल यश राठौड़ ने कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में बताया। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत कविता का वाचन किया गया। जिला कलेक्टर सहित अन्य अतिथियों द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को नमन किया।
कारगिल युद्ध में भाग लेने वाले रिटायर्ड कर्नल राजेन्द्र सिंह बीका ने युद्ध से जुड़े अनुभव साझा किए। इसके बाद जिला कलक्टर, एनसीसी केडेटस व पूर्वसैनिकों द्वारा पौधारोपण किया गया। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल यश राठौड ने आभार जताया।

Picture of Prakash Samsukha

Prakash Samsukha

खबर

Related Post

error: Content is protected !!