Bikaner Live

*हाइड्रोपोनिक्स समेत कृषि की विभिन्न आधुनिक तकनीक की दी जानकारी*
soni

बीकानेर, 29 फ़रवरी। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में बने स्वामी विवेकानंद कृषि संग्रहालय का गुरुवार को पूगल की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डंडी और बीकानेर की सार्दूल उच्च माध्यमिक स्कूल के विद्यार्थियों ने विजिट किया। इस दौरान संग्रहालय प्रभारी एसोसिएट प्रोफ़ेसर डॉ जितेंद्र कुमार गौड़ ने विद्यार्थियों को कृषि की नई तकनीकों, जल बचत, कृषि में सौर ऊर्जा का उपयोग, पशुधन समन्वित कृषि प्रणाली, बूँद बूँद सिंचाई, फसलों के बचाव हेतु रक्षक पट्टिका, हाईड्रॉपोनिक्स तकनीक, सोलर कुकर आदि की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही इनसे संबंधित विभिन्न मॉडल भी दिखाए गये और उनके बारे में जानकारी दी। इस दौरान सहायक लेखाधिकारी श्री दिनेश चूरा, सार्दूल स्कूल
से श्री सुभाष जोशी, श्री भुवनेश साँखला, श्री गिरिराज दाधीच, श्री महेन्द्र मोहतासमेत अन्य स्टाफ़ मौजूद रहा।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

Related Post

error: Content is protected !!