Bikaner Live

उचित मूल्य दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया मंगलवार से
soni

उचित मूल्य दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया मंगलवार से
बीकानेर, 20 सितम्बर। रसद विभाग की 107 रिक्त अथवा नवसृजित उचित मूल्य दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया मंगलवार से प्रारम्भ होगी। जिला रसद अधिकारी (ग्रामीण) भागूराम महला ने बताया कि चार दिन चलने वाली इस प्रक्रिया के तहत मंगलवार को प्रातः 11 बजे से श्रीडूंगरगढ़ तहसील की उचित मूल्य दुकानों के आवंटन के साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। वहीं 22 सितम्बर को प्रातः 11ः 30 बजे नोखा, 23 को कोलायत एवं बज्जू तथा 24 को प्रातः 11ः30 बजे लूणकरणसर एवं दोपहर 3 बजे से खाजूवाला, छत्तरगढ़ एवं पूगल तहसील के उचित मूल्य दुकानों के लिए साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया के समस्त आवेदकों को बुलावा पत्र भेजा गया है। यदि किसी आवेदक तक किसी कारण से बुलावा पत्र नहीं पहुंच सका है, तो वह अपने समस्त दस्तावेज लेकर कार्यालय में निर्धारित दिनांक एवं समय पर उपस्थित हो सकते हैं।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

http://

Related Post

द्वितीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव मंगलवार कोजिले के नवचयनित कार्मिकों से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए मुख्यमंत्री करेंगे संवादकरेंगे विकास कार्यों का भी लोकार्पण एवं शिलान्यास

Read More »
error: Content is protected !!