Bikaner Live

ईद मिलादुन्नबी की बहुत-बहुत मुबारकबाद
soni

मोहम्मद इकबाल देवड़ा माचिस बॉक्स सग्रंहकर्ता की तरफ से आप सभी शहर वासियों को जिसने ईद मिलादुन्नबी की बहुत-बहुत मुबारकबाद बीकानेर 16 9 2024 को इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार तीसरे महीने यानी रबी उल अव्वल की 12 तारीख को पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था इस दिन को ईद मिलादुन्नबी जिसे ईद ए मिलाद या फिर मालविद के नाम से जाना जाता है इस बार ईद मिलादुन्नबी 16 सितंबर के दिन मनाया जा रहा है इस्लामिक कैलेंडर के हिसाब से 12वीं तारीख को पैगंम्बर हजरत मोहम्मद साहब का जन्म बनी हाशिम के परिवार में हुआ था इनके पिता का नाम अब्दुल्लाह और माता का नाम बीबी अमीना था मुस्लिम समुदाय के लोग ईद ए मिलाद को पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्म के रूप में बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है वहीं कई लोगों का मानना है कि पैगंबर मोहम्मद साहब की मृत्यु उनके जन्मदिन पर हि हुआ था इस कारण से कई लोग इस दिन पर दुखी भी होते हैं मोहम्मद साहब का संदेश मोहम्मद साहब ने संदेश दिया की अल्लाह एक हैऔर उनके सिवा कोई पूजा अर्चना और उपवासना के योग्य नहीं है कुरान अल्लाह का अंतिम दिव्या संदेश है हम सबको एक दिन मरने के बाद फिर जिंदा होना है और अपने पैदा करने के वाले के सामने अपने कर्मों का लेखा-जोखा पेश करना होगा जिसके आधार पर स्वर्गऔर नर्क का फैसला किया जाएगा कुरान का यह संदेश हमें हजरत मोहम्मद साहब के द्वारा ईश्वर ने दिया कि अल्लाह समस्त सृष्टि रचियता हमारा पैदा करने वाला और पालनहार है अल्लाह अति कृपाशील और दयावान है मोहम्मद साहब सारी सृष्टि के लिए और समस्त मानवता के लिए कृपाशील है
माचिस बॉक्स सग्रंहकर्ता मोहम्मद इकबाल देवड़ा लक्ष्मीनाथ जी घाटी पानी की टंकी के पास बीकानेर

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

Related Post

error: Content is protected !!