Bikaner Live

आंबेडकर कीर्ति सम्मान–2024” से सम्मानित हुए डॉ. राकेश वशिष्ठ
soni



संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की 133 वीं जयंती महोत्सव के अवसर पर जोधपुर के चर्चित वरिष्ठ पत्रकार एवं संपादकीय लेखक डॉ. राकेश वशिष्ठ को उनके साहित्य लेखन के लिए प्रतिष्ठित राष्ट्रीय सम्मान “आंबेडकर कीर्ति सम्मान–2024”  द्वारा सम्मानित किया गया। डॉ. राकेश वशिष्ठ ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि  दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी और सम्मान समारोह राजस्थान के नागौर जिले के फरडोद ग्राम में इस कार्यक्रम के आयोजक सतगुरु कबीर आश्रम सेवा संस्थान, बड़ी खाटू के संस्थापक अध्यक्ष, पीठाधीश्वर महंत भारत भूषण महंत श्री डॉ नानक दास जी महाराज के नेतृत्व में  आयोजित की गई जहां संपूर्ण भारत से बाबा साहेब के विचारों पर चलने वाले विभिन्न क्षेत्र साहित्य, कला,काव्य,समाज सेवा और मानवता आदि मैं देश के संप्रभुता के लिए कार्य करने वाली 100 प्रतिभाओं का चयन “आंबेडकर कीर्ति सम्मान–2024” के लिए कर विशिष्ट सम्मान दिया गया। इस कार्यक्रम  के विशिष्ट अतिथि झारखंड के राज्य सभा सांसद प्रदीप वर्मा, राजस्थान के राज्य सभा सांसद राजेंद्र गहलोत जी, धारा धाम पीठाधीश्वर संत डॉ सौरभ जी महराज के मौजूदगी में कार्यक्रम की अध्यक्षता आयकर विभाग सूरत के कमिश्नर डी आर रेवला साहब ने की। डॉ. राकेश वशिष्ठ की इस उपलब्धि पर विभिन्न सामाजिक,राजनैतिक और पत्रकार संगठनों ने और पदाधिकारियों ने डॉ राकेश वशिष्ठ को शुभकामनाएं दी।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

Related Post

जिला अस्पताल में सीटीईवी के जटिल केस का हुआ सफल उपचारजिला अस्पताल के चिकित्सकों की टीम ने किया 13 वर्षीय किशोर की विकलांगता का सफल उपचारडीफ्रेंशियल डिस्ट्रैक्शन पद्धति द्वारा बच्चे के जन्मजात टेढ़े पैर (क्लब फुट) का उपचार कर विकलांगता से बचाया गया

Read More »
error: Content is protected !!