Bikaner Live

निर्दलीय प्रत्याशी आत्माराम गुजराती का बीकानेर, श्रीडूंगरगढ़,
सिंजगुरु, नोखा के अनेक गांवों में अभिनंदन
soni


बीकानेर, 16 अप्रेल। बीकानेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार आत्माराम गुजराती (वाल्मीकि) ने मंगलवार को बीकानेर शहर के विभिन्न मोहल्लों, शिवबाड़ी, गंगाशहर, भीनासर व श्री डूंगरगढ़ व नोखा के सिंजगुरु सहित अनेक स्थानों पर जन संपर्क किया। जन संपर्क के दौरान मतदाताओं ने उनका पुष्पमाला पहनाकर व जिन्दाबाद के नारे लगाकर किया। मतदाताओं ने 19 अप्रेल को अधिकाधिक संख्या में मतदान करने का संकल्प दोहराया।
नोखा के विभिन्न गांवों में जन सम्पर्क के दौरान सिंजगुरु गांव में अल्प संख्यक वर्ग के मतदाताओं ने पुष्पमालाओं से गुजराती का स्वागत अभिनंदन किया। उनके साथ संत बाबू लाल चांवरिया (नाथ सम्प्रदाय के पोटवाल), जगदीश गुजराती, ताराचंद व बबलू धारू, प्रदीप गुजराती, अशोक जावा, अभिषेक धारू, महंत सुगनारामजी, महंत राम निवास चांवरिया, विक्रम चांवरिया, अहमद खान भईया, लाल खां पड़िहार, अनवर खां, बशीर खान, शब्बीर खां खालत, जीमल खा पड़िहार, इमामदीन, शब्बीर खान ढाढी,भंवरा राम नाईक, शब्बीर खान पड़िहार, दिलीप सिंह राजपूत, अनोप सिंह राठौड़, मेहदू खान जोईया, शौकिन खान चावड़ा सहित अनेक हिन्दू, मुस्लिम, विभिन्न जातिवर्ग के लोग शामिल थे।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

Related Post

जिला अस्पताल में सीटीईवी के जटिल केस का हुआ सफल उपचारजिला अस्पताल के चिकित्सकों की टीम ने किया 13 वर्षीय किशोर की विकलांगता का सफल उपचारडीफ्रेंशियल डिस्ट्रैक्शन पद्धति द्वारा बच्चे के जन्मजात टेढ़े पैर (क्लब फुट) का उपचार कर विकलांगता से बचाया गया

Read More »
error: Content is protected !!