सुजानदेसर स्थित जन चेतना केन्द्र द्वारा सोमवार को माली समाज साकेत मुक्ति धाम बगीची परिसर में स्व. श्रीमति रामा देवी गहलोत एव स्व. शंकर लाल गहलोत कि पावन स्मृति में शिव लिंग स्थापना के लिए बगीची परिसर में विधि विधान से पण्डित कानू महाराज के सानिध्य में भूमि पूजन किया गया।
केन्द्र अध्यक्ष राजेश गहलोत ने बताया कि अति शीघ्र निर्माण कार्य पूरा करके शिव लिंग व नन्दी की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।
इस अवसर पर मुक्ति धाम के अध्यक्ष गौरी शंकर गहलोत, सत्य नारायण सांखला, हरि किशन सांखला, सत्य नारायण गहलोत, दीपक भाटी, गणेश भाटी, कार्तिक टाक, कांता देवी, नैना देवी, सरला देवी, लीला देवी, जयश्री, चेष्टा आदि उपस्थित थे।