*अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद* ( युवा प्रकोष्ट ) बीकानेर द्वारा *पुष्करणा दिवस* पर आयोजित पुष्करणा प्रतिभा सम्मान समारोह 2024
*पुष्करणा गौरव सम्मान*
*पात्रता*
1. 10th-12th में 70% अंक से ऊपर लाने वाले
2. NEET- NEET PG परीक्षा में चयनित , चिकित्सा शिक्षा में स्नातक,स्नातकोत्तर , सुपरस्पेशलिटी डिग्री पूर्ण करने वाले चिकित्सक ( MBBS, BDS , Ayush , Veterinary )
3. CA , CS बनने वाले
4. सामान्य स्नातक , स्नातकोत्तर परीक्षाओं में गोल्ड मेडलिस्ट एवं पीएचडी पूर्ण करने वाले
5. राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय सिविल एवं न्यायिक सेवाओं में चयनित अधिकारी ( IAS ,IPS, RAS , RJS , RPS )
6. अंतरराष्ट्रीय या राष्ट्रीय खेल प्रतिस्पर्धा में चयनित खिलाड़ी एवं राज्यस्तरीय खेल प्रतिस्पर्धा में पदक विजेता खिलाड़ी
*दिनांक – 17 अगस्त 2024 शनिवार , शाम 4 बजे*
*स्थान- ओझा सत्संग भवन , भाग-2 , बीकानेर*
*आवेदन की अंतिम तिथि- 10 अगस्त 2024*
*फार्म प्राप्ति एवं जमा स्थान* –
1. जोशी फार्मेसी, मुरलीधर व्यास नगर – 9530019426
2. श्याम कम्प्युटर, मुरलीधर व्यास नगर मेन रोड़ – 9785021849
3. कंचन डिजिटल स्टुड़ियो, नत्थुसर गेट – 9784701127
4. मुकंद व्यास, लालाणी व्यासों का चौक – 9314841958
5. बेकर्स हब, आचार्यो का चौक – 7792994638 ।
6. श्री गणेश श्याम सुन्दर, एम. एम. ग्रांउड के पास, सुरज मार्केट – 9351648921
*संपर्क सूत्र* –
1. गोविंद जोशी- 8290909486
2. कृष्णकान्त व्यास- 9214304508
*निवेदक* कृष्णकांत व्यास
सचिव
अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद युवा प्रकोष्ठ पश्चिमांचल