नोखा) नोखा के उपकोषाधिकारी रमेश कुमार व्यास को जिला स्तरीय राजकीय मुख्य समारोह स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2024 को समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के मंत्री सुमित गोदारा, बीकानेर सम्भागीय आयुक्त वंदना सिधवी, जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि और पुलिस अधिक्षक तेजस्वनी गौतम ,द्वारा सम्मानित किये जाने पर तहसील प्रशासन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कार्मिको, विभिन्न संस्थाओ और राजस्थान पेंशनर समाज नोखा आदि ने प्रशन्ता व्यक्त करते हुए श्री व्यास को बधाईयां शुभकामना देते हुए उज्जवल भविषय की कामना की।
ज्ञात रहे राजस्थान पैशनर समाज नोखा बिती 26 जनवरी के अवसर पर श्री व्यास को सम्मानित करने का आग्रह तहसील व जिला प्रशासन और बीकानेर कोषाधिकारी धीरज जोशी को पत्र भेजकर इन्हे सम्मानित करने का आग्रह किया था।
पेंशनर समाज नोखा के अध्यक्ष इन्द्रचन्द मोदी ने जिला प्रशासन व कोषाधिकारी का आभार जताया।