Bikaner Live

पुनरासर मेले के दौरान यातायात व्यवस्था: यह रहेगी
soni

पुनरासर मेले के दौरान यातायात व्यवस्था:
बीकानेर में पुनरासर हनुमान जी के मेले को देखते हुए, 7 से 10 सितंबर 2024 तक यातायात में विशेष प्रबंध किए गए हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए कुछ मार्गों पर वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। बीकानेर-जयपुर मार्ग पर हल्दीराम प्याऊ से नापासर की ओर जाने वाले मार्गों पर चार पहिया वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा।

यात्रियों और सेवा दलों से आग्रह किया गया है कि वे सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करें और मेले के दौरान सड़कों पर अव्यवस्था ना फैलाएं।

पुनरासर गांव में श्री हनुमान जी का मेला लगेगा । जिसमें पैदल यात्रियो व श्रद्धालुओ की भीड़ को मध्यनजर रखते हुये हल्दीराम प्याउ से गुसांईसर तक चार पहिया वाहनो का प्रवेश का निषेध रहेगा । पुनरासर श्री हनुमानजी मेले में जाने वाले श्रद्वालुओं की सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था हेतू बीकानेर से जयपुर की ओर जाने वाले समस्त ( दुपहिया, तिपहिया, चौपहिया ) वाहन हल्दीराम प्याउ से नापासर-गुसाईसर-सेरूणा के मार्ग से जयपुर की ओर जा सकेंगे । जयपुर से बीकानेर आने वाले वाहन गुसांईसर से नापासर के मार्ग कैमल फार्म/जोहड़ बीहड़ के पास बीकानेर में प्रवेश करेंगे । नौरंगदेसर कच्चे मार्ग पर सेवा वाले वाहन हल्दीराम प्याउ से जयपुर बाईपास से गंगानगर रोड पेमासर फांटा होकर बम्बलू नौरंगदेसर जा सकेंगे । बीकानेर से जयपुर व जयपुर से बीकानेर को आवागमन करने वाले वाहन कृप्या परिवर्तित मार्ग का उपयोग करें ।
           मेले में श्रद्वालुओं हेतु लगाने वाले सभी सेवा समिति दल हाइवे पर जयपुर की ओर जाने वाली बांयी साईड सडक से 50 फिट दूरी पर अपने टैन्ट लगायेंगे, ताकि पद यात्रियो को मेला के दौरान आवागमन में परेशानी ना हो एवं सडक पर यातायात जाम नहीं हो। मेले के दौरान डीजे व्हीकल प्रतिबंधित है एवं कोई भी प्रयोग नहीं करेगे एवं सड़क के दांहिनी ओर स्टॉल/टैन्ट नहीं लगेंगे। श्रद्धालुगण एवं श्रद्धालुओ की सेवा में लगे सभी सेवादल राज्य सरकार द्वारा मेलो के संचालन के संबंध में समय समय पर जारी किये गये दिशा निर्देशो की पालना करेगे। सेवा के पाण्डाल/टैंट सिर्फ उत्तर दिशा रोड़ के (बांयी तरफ) ही लगायेगे।

पुनरासर मेले के श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुगम यातायात हेतु मार्ग
    परिवर्तन किये जायेगे-
   
क्रं.सं.                 मार्ग                           डायवर्जन स्थांन
1. बीकानेर – जयपुर मार्ग हल्दीेराम प्यापउ से नापासर की तरफ
2. बीकानेर – जयपुर मार्ग जयपुर बाईपास से नापासर की तरफ
3. पेमासर फांटा पेमासर की तरफ से आने वाले वाहनों का प्रवेश बंद
4. नापासर बाईपास नापासर से आने वाले वाहनों का प्रवेश बंद
5. नौरंगदेसर नौरंगदेसर से आने वाले वाहनों का प्रवेश बंद
6. गुंसाईसर फांटा जयपुर से बीकानेर आने वाले वाहनों को गुंसाईसर से प्रवेश बन्दब जो गुंसाईसर से नापासर होते हुए बीकानेर प्रवेश करेंगे ।
7. नापासर – बीकानेर नापासर से बीकानेर आने वाले वाहनों को बाईपास पर रिडमलसर चौराहा के बजाय जोहडबीहड शिवबाडी मन्दिर रोड होते हुए बीकानेर प्रवेश करवाया जायेगा ।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
20:44