Bikaner Live

जोशीवाडा के हनुमान मंदिर में90 वा दस दिवसीय गणेश महोत्सव पूजा के साथ शुरू
soni


बीकानेर 7 सितंबर। जोशीवाडा के हनुमान मंदिर में आज से 90 वा गणेश महोत्सव का आरंभ दोपहर पूजन आरती के साथ शुरू हुआ। यह जानकारी देते हुए गणेश महोत्सव कार्यक्रम से जुड़े रामेश्वर जोशी एवं रमेश आचार्य ने बताया कि आज प्रथम दिन राजेन्द्र जोशी ने सपत्नीक पूजा करवाई। इस अवसर पर मौहल्ले के गणमान्य लोग एवं पूर्व पार्षद एवं हनुमान ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रेम रत्न जोशी, गौरी शंकर व्यास, अशोक थानवी, रविन्द्र जोशी, दिनेश आचार्य, हरि किशन जोशी सहित धर्मपरायण महिलाए भी उपस्थित थीं।महाराष्ट्र की तर्ज पर सबसे पहले बीकानेर में गणेश महोत्सव की शुरुआत जोशी वाड़ा मे हुई।उस समय इसकी स्थापना राजस्थान के पूर्व ला सेकेट्री एवं जोशी वाड़ा निवासी दुर्गा शंकर आचार्य के साथ मौहल्ले के मौजिज लोगों द्वारा की गई।जो आज भी अनवरत जारी है।

गणेश चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी तक प्रतिदिन सुबह शाम आरती एवं भजन संध्या का आयोजन होगा।

Picture of Prakash Samsukha

Prakash Samsukha

खबर

http://

Related Post

द्वितीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव मंगलवार कोजिले के नवचयनित कार्मिकों से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए मुख्यमंत्री करेंगे संवादकरेंगे विकास कार्यों का भी लोकार्पण एवं शिलान्यास

Read More »
error: Content is protected !!