Bikaner Live

समंदसर में एडीएम प्रशासन की रात्रि चौपाल आयोजित
soni

बीकानेर, 7 सितम्बर। ग्राम पंचायत समन्दसर के अटल सेवा केन्द्र पर सरपंच श्रीमती धन्नीदेवी की अध्यक्षता में अतिरिक्त जिला कलैक्टर (प्रशासन) डॉ दुलीचंद मीना ने शुक्रवार देर रात तक रात्रि चौपाल का आयोजन किया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्यारे लाल शिवरान मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की विभिन्न समस्याएं सुनी और उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। ग्राम माणकरासर में दो ट्यूबवेल खराब होने की शिकायत पर उन्होंने जलदाय विभाग के सहायक अभियंता को शीघ्र खराब ट्यूबवेल सही करवाने और इसकी पालना रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए। माणकरासर एवं समन्दसर की विद्युत लाईन को ठीक करने के लिए जोधपुर डिस्कॉम के सहायक अभियंता ने 10 से 15 दिवस का समय मांगा। गांववासियों द्वारा स्कूल प्रधानाचार्य के व्यवहार एवं मिड-डे-मील की शिकायत की। समस्त मामले की जांच कर रिपोर्ट भेजने के लिए सीबीईओ को निर्देश दिए। एडीएम ने ग्रामीणों को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की जानकारी नहीं होने एवं संस्थागत प्रसव की कमी पर विभागीय अधिकारियों के प्रति नाराजगी प्रकट की। ई-मित्र एवं आधार पंजीयन, पशुपालन, कृषि विकास तथा केंद्र एवं राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में आमजन को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश अनुसार अधिकारी ग्रामीणों के बीच जाएं और उनकी समस्या सुनें। प्रत्येक अधिकारी को आमजन के हित से जुड़े प्रत्येक कार्य समय पर करने होंगे। इसमें किसी प्रकार की ढिलाई बर्दास्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी, ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Picture of Prakash Samsukha

Prakash Samsukha

खबर

http://

Related Post

द्वितीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव मंगलवार कोजिले के नवचयनित कार्मिकों से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए मुख्यमंत्री करेंगे संवादकरेंगे विकास कार्यों का भी लोकार्पण एवं शिलान्यास

Read More »
error: Content is protected !!