Bikaner Live

पर्युषण महापर्व के छट्टे दिन जप दिवस के रूप में मनाया गया
soni

जप दिवस
तेरापंथ भवन गंगाशहर
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा गंगाशहर के तत्वावधान में तेरापंथ भवन गंगाशहर में
युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री चरितार्थ प्रभा जी एवं साध्वी श्री प्रांजल प्रभा जी के सानिध्य में आज पर्युषण महापर्व के छट्टे दिन जप दिवस के रूप में मनाया गया |‌
इस अवसर पर साध्वी श्री चरितार्थ प्रभा जी ने अपने मंगल उद्बोधन में भगवान महावीर के जन्म कल्याणक महोत्सव का महात्म्य बताते हुए कहाँ कि लोक में प्रकाश जब जब होता है जब तीर्थंकरों का (1)जन्म महोत्सव हो, (2)दीक्षा कल्याणक हो (3) कैवल्य ज्ञान का महोत्सव (4) तीर्थकरों का निर्वाण -मोक्ष को प्राप्त करे |पुरे जगत में अंधकारमय वातावरण तब बनता है जब तीर्थंकरों द्वारा भाषित धर्म का लोप हो, 14 पूर्वी ज्ञान लूप्त हो ,अग्नि समाप्त हो जाए, अंरिहत भगवान न हो, तब पुरे जगत में अंधकार हो जाता है। साध्वी श्री ने अपने प्रवचन में जनता को संबोधित करते हुए कहाँ कि थोड़ी उम्र मिले और वह सुख शांति से बीते तो सबसे अच्छा, लेकिन अधिक उम्र मिले और दुर्भाग्य साथ रहे, कष्ट रहे ,बीमारियां रहे, तो अधिक उम्र मिलना भी कष्टकारी है। भगवान महावीर के जन्म प्रसंग का वर्णन करते हुए कहा की जन्म के साथ ही दास प्रथा को समाप्त करने की दृष्टि से अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया। राजा सिद्धार्थ ने जन्म की सूचना के साथ ही दासीयों को दास्तत्व से मुक्त कर दिया व आभूषण उपहार में दिए। नामकरण प्रसंग का उल्लेख करते हुए कहा कि सभी क्षेत्रों में वृद्धि हुई है। इसलिए बालक का नाम वर्धमान रखा गया। साध्वी श्री जी ने परिवार के सभी मांगलिक अवसरों को जैन संस्कार विधि से मनाने की प्रेरणा दी।
जप दिवस के अवसर पर साध्वी श्री प्रांजल प्रभा जी ने कहा कि मरूदेवा माता प्रथम सिद्ध बनने वाली महिला थी। वंदना भावों से करनी चाहिए। कर्मों के बंधन ढिले करने के लिए हमें देव-गुरु के सामने कोमल हृदय से सच्चे मन से पवित्र भाव से वंदना करनी चाहिए। महावीर प्रभु से गौतम स्वामी ने पूछा की वंदना करके क्या होता है? भगवान महावीर प्रभु ने कहा कि वंदना करने से नीच गोत्र का बंधन नहीं होता है और उच्च गोत्र का बंधन होता है। आठ कर्मों का क्षय हो सकता है। नारकी के बंधन से मुक्ति मिल सकती है। शुद्ध मन-वचन-काया से वंदना करने से सम्यक्तवी जीव शुद्ध भावों से वंदना करने से वैमानिक देव बन जाता है। दुख और दुर्भाग्य से व्यक्ति डरता है इसके अलावा किसी से नहीं डरता । आज के मानव ने तो प्रायः पाप से डरना भी बंद कर दिया है । सरकार और कानून की तो बात भी क्या हो। अतः मानव को पाप से डरना चाहिए। दुख और दुर्भाग्य ना आए इसलिए
जप-तप-ध्यान और स्वाध्याय के माध्यम से धर्म के मार्ग में आगे बढ़ना चाहिए।
इस अवसर पर साध्वी श्री रुचि प्रभाजी ने गीतिका प्रस्तुत की एवं शोभ जी श्रावक की घटना का वर्णन करते हुए जप करने की प्रेरणा दी ।

Picture of Prakash Samsukha

Prakash Samsukha

खबर

http://

Related Post

द्वितीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव मंगलवार कोजिले के नवचयनित कार्मिकों से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए मुख्यमंत्री करेंगे संवादकरेंगे विकास कार्यों का भी लोकार्पण एवं शिलान्यास

Read More »
error: Content is protected !!