बीकानेर विश्वकर्मा गेट के पास स्थित श्रीनाथ कंपलेक्स कार्यालय में ग्रुप ऑफ भगत सिंह की एक बैठक रखी गई l प्रेस नोट जारी करते हुए ग्रुप ऑफ भगत सिंह के मीडिया प्रभारी डूंगरमल उपाध्याय ने बताया कि आज की बैठक की अध्यक्षता ग्रुप अध्यक्ष नवलगिरी ने की l
बैठक संबंधी विस्तृत जानकारी देते हुए ग्रुप के सचिव रवि देवड़ा ने बताया कि आज की बैठक का मुख्य एजेंडा आगामी 28 सितंबर 2024 शनिवार को शहीद भगत सिंह जी की 117वीं जयंती पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम की रूपरेखा एवं व्यवस्था को लेकर रखी गई l बैठक की अध्यक्षता करते हुए ग्रुप अध्यक्ष नवल गिरी ने बताया कि आगामी 28 सितंबर को ग्रुप ऑफ भगत सिंह द्वारा बीकानेर में एक भव्य कार्यक्रम मनाया जाएगा जिसके अंतर्गत ग्रुप सदस्यों एवं अन्य नागरिकों के सहयोग से ग्रुप द्वारा गत वर्ष जय नारायण व्यास कॉलोनी सेक्टर सेकंड में स्थित शहीद भगत सिंह पार्क में स्थापित भगत सिंह जी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा l तत्पश्चात शाम 5:00 बजे बीकानेर के ही एमएम ग्राउंड पास स्थित नाथूसर बास में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा l
ग्रुप के महासचिव पवन कुमार राठी ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर जहां एक और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा वहीं गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्रुप की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह 2024 का कार्यक्रम भी रखा गया है l इस कार्यक्रम के अंतर्गत सत्र 2023-24 में सेकेंडरी तथा सीनियर सेकेंडरी कक्षा में 95% से अधिक प्राप्तांक मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार दिया जाएगा इसके साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रतिभा प्रदर्शन जैसे- पर्यावरण,खेलकूद, गौ का संरक्षण, रक्तदान, पत्रकारिता, चिकित्सा, योग क्रिया एवं अन्य सामाजिक क्रिया आदि विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया जाएगा l
ग्रुप कोषाध्यक्ष संदीप सिंह ने मीडिया को बताया कि सम्मानित होने वाले प्रतिभाओं के लिए ग्रुप द्वारा निर्धारित आवेदन पत्र भरकर 24 सितंबर 2024 तक विश्वकर्मा गेट पास स्थित श्रीनाथ कंपलेक्स में भरकर जमा करवाने होंगे यह फॉर्म वहीं से प्राप्त किया जा सकेंगे l इसके साथ अन्य किसी प्रकार की जानकारी के लिए 9460611848, 6350141277,6350954492 पर संपर्क किया जा सकता है l ग्रुप द्वारा निर्धारित तारीख के पश्चात फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए l
आज की मीटिंग में मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष नवल ने उपस्थित रवि देवड़ा, डूंगर उपाध्याय ,गौरी शंकर भाटी ,संदीप सिंह ,राय विशाल शर्मा, मनीष भाटी ,नंदकिशोर गहलोत, पवन कुमार राठी, अमन चौहान, आदित्य चौहान, विक्रम सिंह ,वाजिद बागबान आदि सभी सदस्यों की अलग-अलग टीम बनाकर उन्हें अपनी अलग-अलग जिम्मेदारियां सॉफ्टवेयर कार्यक्रम को भव्य बनाने के निर्देश दिए l.