Bikaner Live

‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम के तहत शहरवासियों ने किया श्रमदानमहापौर के नेतृत्व में सार्वजनिक स्थलों को साफ-सुथरा रखने का दिया संदेश
soni

बीकानेर, 17 सितंबर। ‘स्वच्छता ही सेवा’ 2024 पखवाड़े के तहत मंगलवार को पब्लिक पार्क परिसर में स्वच्छता अभियान आयोजित हुआ।
इस दौरान महापौर श्रीमती सुशीला कंवर राजपुरोहित, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) श्री रमेश देव, नगर निगम आयुक्त श्री मयंक मनीष ने श्रमदान किया और स्वच्छता अभियान में भागीदारी निभाई। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य नागरिकों, सामाजिक संगठनों एवं विभिन्न संस्थानों को शामिल कर स्वच्छता के प्रति अलख जगाना है। उन्होंने कहा कि हम अपने‌ आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखने से शुरुआत कर शहर को साफ-सुथरा रख सकते हैं।


इस दौरान स्वच्छता अभियान के जिला ब्रांड एम्बेसडर अवर फॉर नेशन के सुधीश शर्मा और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर अमित सोनी (काका बीकानेरी) ने भी श्रमदान किया। स्वच्छता अभियान में निगम कार्मिकों ने भी पूरे उत्साह से हिस्सा लिया‌‌ और स्वच्छता का संदेश दिया।
कार्यक्रम में स्थानीय निकाय विभाग की उपनिदेशक सुशीला वर्मा, नगर निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा,‌ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश पुरोहित, कोषाधिकारी धीरज जोशी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और आमजन ने श्रमदान कर, स्वच्छता का संकल्प लिया।

उपराष्ट्रपति ने किया संवाद, वर्चुअल प्लेटफार्म पर जुड़े स्थानीय लोग

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने झुंझुनूं में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने 17 सिंतबर से 2 अक्टूबर तक मनाए जाने वालेे ‘स्वच्छ राजस्थान’ अभियान के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का शुभांरभ किया। इसका जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन रविंद्र रंगमंच में हुआ। इसमें बीकानेर (पश्चिम) विधायक श्री जेठानंद व्यास, नगर निगम महापौर श्रीमती सुशीला कंवर राजपुरोहित, जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि और निगम आयुक्त श्री मनीष मयंक सहित अन्य अतिथि और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इस दौरान नगर निगम के सफाई कर्मचारी सत्यनारायण ने घर और शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने की शपथ दिलाई।

ब्रांड एम्बेसडर्स को सौंपे नियुक्ति पत्र
स्वच्छता अभियान के प्रचार-प्रसार एवं जन जागरूकता के उद्देश्य से जिले में नियुक्त ब्रांड एम्बेसडर्स को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। विधायक श्री व्यास और महापौर श्रीमती सुशीला कंवर राजपुरोहित ने ट्रांसजेंडर मुस्कान बाई, अवर फॉर नेशन के सुधीश शर्मा, पैरा ओलम्पियन श्याम सुंदर स्वामी और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर अमित सोनी (काका बीकानेरी) को नियुक्ति पत्र दिए सौंपे।

Picture of Prakash Samsukha

Prakash Samsukha

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!