बीकानेर। श्री अग्रवाल सभा संस्थान द्वारा भगवान श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव के अवसर पर 29 सितम्बर से 3 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रम का आयोजनों
का किया जा रहा है । इसी कार्यक्रम के तहत 1 अक्टूबर मंगलवार की शाम को जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित चेतना अग्रवाल भवन में खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें बीकानेर के सुप्रसिद्ध भजन गायक कलाकार नारायण बिहाणी एंड पार्टी द्वारा भजनों को पेश किया गया।
कार्यक्रमों के मुख्य संयोजक रामचंद्र अग्रवाल ने बताया कि शुरुआत में आरती एवं बाबा खाटूश्याम की जोत की गई । इस मौके पर भजन कलाकार नारायण बिहाणी द्वारा “आयो सांवरियो सरकार , श्याम बाबा तेरे पास आया….. श्याम बाबा के दर्शन हो जाए अपने भजनों से श्याम भक्तों को झूमने और नाचने पर विवश कर दिया। भजन संध्या कार्यक्रम में राजेन्द्र अग्रवाल,राधेश्याम अग्रवाल,अरूण अग्रवाल , प्रेमरतन अग्रवाल,शिवशंकर अग्रवाल, किशनलाल अग्रवाल एवं सुशील बंसल आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर भजन संध्या कार्यक्रम में पधारे देवीकुंड सागर स्थित ब्रह्म गायत्री सेवाश्रम के अधिष्ठाता स्वामी रामेश्वरानंद ‘दाताश्री’ का मौजूद सभी ने रामेश्वरानंद जी महाराज का अभिन्नन्दन किया, एवं आशीर्वाद लिया।