Bikaner Live

*राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष रहे कोलायत के दौरे पर*
soni

बीकानेर, 1 अक्टूबर। राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह लखावत ने मंगलवार को कोलायत में कपिल मुनि मंदिर के सौंदर्यकरण कार्य एवं पैनोरमा निर्माण के संबंध में जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों के साथ चर्चा की।
इस दौरान कोलायत विधायक श्री अंशुमान सिंह भाटी, राजस्थान राज्य अभिलेखागार निदेशक डॉ. नितिन गोयल एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थिति रहे।
श्री लखावत ने कपिल मुनि मंदिर परिसर के संबंध में दस्तावेज सहित पूर्ण विवरण प्राधिकरण को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने पैनोरमा निर्माण के संबंध में स्थान निर्धारण करने सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की। कोलायत विधायक श्री अंशुमान सिंह भाटी ने इसके लिए मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया। उन्होंने कहा कि बजट घोषणा के साथ ही इनकी क्रियान्विति की दिशा में उल्लेखनीय कार्य हो रहे हैं। पैनोरमा की कार्य की योजना तैयार करने की जा रही है। इससे आमजन को कोलायत के महत्व की जानकारी हो सकेगी।
अभिलेखागार निदेशक डॉ. नितिन गोयल ने इस स्थल के विषय में राजकीय तथ्यों के बारे में बताया। कोलायत निवासी नेमीचंद पंचारिया ने पदम पुराण और गीता से मंदिर से संबंधों के बारे में बताया। वहीं अन्य पौराणिक पुस्तकों के संदर्भ में तीर्थ स्थान कपिल मुनि मंदिर और सरोवर के पौराणिक महत्व के बारे में बताया।
प्राधिकरण अध्यक्ष श्री लखावत तथा कोलायत विधायक श्री भाटी ने चानी स्थित नामदेव महाराज की बावड़ी का भी अवलोकन किया तथा कहा कि यहां पर जल्द ही नामदेव महाराज का स्मारक बनाने के प्रयास किए जाएंगे। कार्यक्रम में कोलायत पूर्व प्रधान जयवीर सिंह भाटी, पूर्व सरपंच रामकिशन आचार्य, मगेज सिंह, मनोहर सिंह, जय सिंह, करनाराम खारी, राजूराम, ओम भानेका, भवर, जेठानंद आदि मौजूद रहे।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

Related Post

error: Content is protected !!