Bikaner Live

वेटरनरी के छात्रों ने किया सघन वृक्षारोपण
soni


पशु चिकित्सा एंव पशु विज्ञान महाविद्यालय बीकानेर के अमृता देवी बिश्नोई की स्मृति में छात्रों समूह द्वारा महाविद्यालय परिसर में सघन वृक्षारोपण किया गया जिसमें 451 पौधों को महाविद्यालय के विभिन्न स्थान पर वृक्षारोपण किया गया इस अवसर पर डॉ जितेंद्र सिंह बीका ने बताया कि छात्रों द्वारा स्वयं के आर्थिक सहयोग से इन 451 पौधों को वृक्षारोपण किया गया एवं उनके पालन पोषण हेतु ड्रिप सिंचाई की भी व्यवस्था की जाएगी। इन पौधों की व्यवस्थाओं में डॉ तरुण पारीक डॉ चंदनदीप सिंह ,  डॉ सत्यम बिश्नोई ,रामनिवास गोदारा,  डॉ. देवान्शू  यादव ,  , देवेंद्र नैन , राहुल बागडा ,अनिल बिश्नोई  गुलशन पाटीदार , कुलदीप बिश्नोई  , अमृतलाल , रवि बिश्नोई ,आशुतोष , हर्षित मीना, हिमांशु शर्मा , गौरव शर्मा, दिनेश  दिलोइया ,कपिल बिश्नोई, अल्केश पुरोहित ,चेतनराज , वीर एवं सुरेंद्र बिश्नोई का सहयोग रहा ।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
22:52