*गांव की साफ सफाई रखना केवल एक काम नही पूरे गांव की जिम्मेदारी सरपँच छोटूराम मेघवाल-रामडा*
बीकानेर मुख्यकार्यकारी अधिकारी सोहनलाल एवं विकास अधिकारी गोपाराम के आदेश अनुसार पँचायत समिति पूगल में सामुदायिक परिसरों की साफ-सफाई करते हुए अब एवं कचरा अलग करते हुए कचरा प्रथकर्ण एवं स्व्च्छता परिसरों की सफाई करते हुए स्व्च्छता का आगाज किया गया जिसमें आज ग्राम पंचायत अमरपुरा के ग्राम विकास अधिकारी जितेश मीणा ने बताया की 1 अक्टूबर से स्व्च्छता का आगाज करते हुए अब ग्राम पंचायतों में रोज सुबह सफाई की जाएगी एवं आस -पास गली मोहलो इत्यादि में साफ सफाई रखी जायेगी जो की कल 2 अक्टूबर से ग्राम पंचायत पर टेंडर हुए है और ठेकेदारों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहना होगा एवं साथ ही अमरपुरा के सरपँच मुरली मोदी ने बताया की अब गलियों में घर के कचरा ना फेंककर उसे एकत्रित करे और जब कचरे की गाड़ी आये तो उसमें डाले इसके बाद गांव का कचरा कचरा संग्रहन केंद्र में डाल जॉयेगा वहां से सभी तरह के कचरे को अलग -अलग किया जॉयेगा ।
इसी के साथ ग्राम पंचायत रामडा
में सामुदायिक शोचालय गांव के शौचालय की साफ- सफाई करते हुए ग्राम विकास अधिकारी आईदान सिंह राठौड़ ने बताया 2 अक्टूबर से अब रोजाना गांव की सफाई के लिये ठेकेदार को साफ सफाई का टेंडर दे दिया गया अब कोई भी ग्रामीण कचरा बाहर ना डाले जब कचरे की गाड़ी आये तो उसी में कचरा डाले इसी क्रम में ग्राम पंचायत के कनिष्ट सहायक खुशाल चंद ने अलग -अलग मोहलो गठो पर मीटिंग लेते हुए कहा गांव को साफ रखने की अब ये सारी जिम्मेदारी हमारी होगी कचरे के लिये बने कचरा संग्रहन केंद्र बने उसमे कचरा डाला जॉयेगा साथ ही उस कचरे अलग-अलग किया जॉयेगा
इसी क्रम में ग्राम पंचायत रामडा के ग्राम विकास अधिकारी आईदान सिंह राठौड़ ने बताया स्व्च्छता ही सेवा पखवाड़ा के दौरान स्व्च्छता के साथ-साथ लोगो का स्वास्थ्य भी चेक करवाया गया एवं इसी के साथ स्व्च्छता मित्र को कार्ड बांटे गए जिसको स्वास्थ्य कार्ड नाम दिया गया इसी के साथ सरपँच छोटूराम मेघवाल ने बताया की अब 2 अक्टूबर से रोजाना होगी गांव की सफाई जिसमे गांव को साफ सुथरा रखना किसी एक कि जिम्मेदारी नही हम सबकी जिम्मेदारी है।
इसी क्रम में एस बी एम के प्रभारी अधिकारी प्रभात परिहार ने बताया 2 अक्टूबर से पूगल की सभी ग्राम पंचायतों में रोज होगी साफ सफाई जिसके लिये आज सभी ग्राम पंचायतों के साफ- सफाई के लिये टेंडर कर दिये गए इसी के साथ परिहार ने कहा स्व्च्छता की रोज पँचायत समिति से होगी मोनिटरिंग और महीने 2 मोनिटरिंग जिले से की जाएगी