Bikaner Live

स्वामी रामनारायण जी एक बहुआयामी व्यक्तित्व
soni



आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के संस्थापक स्वर्गीय स्वामी रामनारायण जी की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रमों का आज समापन श्रद्धांजलि सत्र के साथ हुआ। आज यज्ञ से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। स्वामी जी के स्मृति सत्र में बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य व्यक्तियों के साथ संपूर्ण भारत से पधारे विद्वानों एवं संन्यासियों ने अपने संस्मरण प्रस्तुत किया तथा श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें एक बहुआयामी व्यक्तित्व का धनी, कर्मठ, कर्तव्यनिष्ठ, मृदुभाषी, वेदनिष्ठ एवं शिक्षाविद् बताया। श्रद्धांजलि ज्ञापित करने वालों में गुजरात से पधारे मुनि सत्यजीत्, अमेठी से डॉ ज्वलंत कुमार शास्त्री , कन्या महाविद्यालय रोजड से आचार्य शीतल, बयाना से आचार्य रवि शंकर, अजमेर से सुभाष बीकानेर से ओम प्रकाश मोदी, योगेंद्र कृष्णा पवार, आरएसवी हायर सेकेंडरी स्कूल से रविंद्र भटनागर, स्वामी आरएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल से बिंदु बिश्नोई, कवियत्री और संस्कृतिक प्रभारी
ॠतु शर्मा ने अपने भाव प्रकट किए।
श्रद्धांजलि सत्र में बीकानेर शहर के उद्योगपति, पत्रकार, शिक्षाविद, डॉक्टर, व्याख्याता, प्रबंधक एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। सभी का आभार आरएसवी ग्रुप आफ स्कूल्स के सीईओ आदित्य स्वामी ने व्यक्त किया।
आज कार्यक्रम के तृतीय एवं चतुर्थ सत्र में महर्षि दयानंद के कार्यों एवं विचारों पर विस्तार पूर्वक उपस्थित विद्वानों ने विचारों का आदान-प्रदान किया। उपस्थित प्रबुद्ध जनों के विभिन्न प्रश्नों एवं शंकाओं का समाधान किया।कार्यक्रम तृतीय सत्र की अध्यक्षता आचार्य शीतल ने जबकि चतुर्थ सत्र की अध्यक्षता मुनि सत्यजीत जी ने की। मुख्य वक्ता के रूप में मुनी सत्यजीत जी, स्वामी विद्यानंद जी, आचार्य रणजीत् जी, डॉक्टर ज्वलंत कुमार शास्त्री, आचार्य शीतल, आचार्य वामदेव जी आचार्य शक्तिनंदन जी ने भाग लिया। सत्र समापन पर पर्यावरण पोषण यज्ञ समिति एवं आरएसवी ग्रुप आफ स्कूल्स के पदाधिकारी ने उपस्थित विद्वानों का सम्मान किया। धन्यवाद सीएमडी सुभाष स्वामी ने ज्ञापित किया।
संवाद प्रेषक
रविंद्र भटनागर

Picture of Prakash Samsukha

Prakash Samsukha

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!