Bikaner Live

रेलवे पटरियों पर पड़ी  घायल गाय को ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया ने इलाज के लिए भेजा अस्पताल
soni

बीकानेर। बुधवार की शाम को पहले से तेज गति से आ रही ट्रेन से क़र्बला यानि जिन्ना रोड मार्ग से सटी रेल लाइन पर पेट से ब्याव तार लगभग 250 किलो ग्राम की गाय शाम करीब 05: 45 बजे गंभीर रूप से घायल होकर बीच रेलवे ट्रेक पर गिर गई गाय के कईं चोटे आई शाकिर हुसैन चौपदार नाम के गौ सेवक ने ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया को इस घटना की इतला की तो गौ सेवक पशु प्रेमी टीम सावधान इण्डिया 077के कैप्टन ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया ने गाय के घायल अवस्था में रेल ट्रेक पर होने की सुचना पर टीम सावधान इण्डिया 077के द्वारा बच्चू जी गौ सेवा गौ शाला संचालक के डॉक्टर अनिल तथा गोगा गेट के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बायल को फ़ोन किया गया सुचना के 15 मिनट में ही ठाकुर भदौरिया तथा डॉक्टर अनिल घटना स्थल पर पहुंच गए, अनिल ने गाय के चार पाँच जगह से बह रहे खून को वही पर टाँके लगाकर बहते खून को रोका व रेल ट्रेक के बीच से गाय को किनारे किया‌। बाद में गोगागेट पशु अस्पताल से डॉक्टर बोयल के द्वारा एम्बुलेंस को भेजा गया काफी देरी हो जाने के कारण दोनों तरफ से ट्रेन के आने जाने की चिंता को लेकर ठाकुर भदौरिया ने चौखुटी पुल के नीचे तथा एम, आर, होटल के पीछे अपने कार्यक्ताओं को लाल कपड़ा लेकर खड़ा कर दिया गया ताकि अगर कोई ट्रैन आ भी जाती है तो ड्राइवर को गाय के ट्रेक के बीच पर होने की सुचना की जा सके बाद मै गोगा गेट की एम्बुलेंस के द्वारा रेल ट्रेक तक एम्बुलेंस ने आकर 15से 20 लोगों को सहायता से गाय को उपचार हेतु गोगागेट अस्पताल भिजवाया। स्थानीय लोगों ने टीम सावधान इण्डिया के ठाकुर भदौरिया की सक्रियता की भूरी भूरी प्रशंसा की।

(फोटो 01 घायल गाय को ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया लोगों की सहायता से लोड बॉडी टैक्सी में डालकर ले जाते हुए।)

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!