नशे के बढ़ते व्यापार के विरोध में जागरूक लोगों द्वारा वार्ड 37 में रैली निकालकर नशे के खिलाफ संदेश देने का प्रयास किया गया। इसमें नशा करने वाले और नशा बेचने वाले दोनों को चेतावनी दी की नशा बंद कर दे या यह शहर छोड़ दें
चिट्टा , एमडी, चरस, गांजा , नशीली दवाएं आदि का पुर जोर विरोध जारी रहेगा