Bikaner Live

बीकानेर की नेहा भाटी को “मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड” द्वारा आर्ट एंड क्राफ्ट के क्षेत्र में बहु-प्रतिभाशाली पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
soni


बीकानेर की नेहा भाटी को “मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड” द्वारा आर्ट एंड क्राफ्ट के क्षेत्र में बहु-प्रतिभाशाली पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

फरीदाबाद (दिल्ली-एनसीआर), 12 जुलाई 2025।
बीकानेर की युवा और सृजनात्मक प्रतिभा सुश्री नेहा भाटी, पुत्री स्वर्गीय देवराज भाटी (पूर्व पार्षद, इन्दा कॉलोनी, बीकानेर) को आज फरीदाबाद में आयोजित Magic Book of Record Award Ceremony में गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान आर्ट एंड क्राफ्ट के क्षेत्र में उनके विशेष योगदान और उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रदान किया गया।

समारोह का आयोजन The Castle of Art Theater (The COAT), फरीदाबाद में किया गया, जिसमें देशभर से बहुप्रतिभाशाली लोगों को आमंत्रित कर सम्मानित किया गया। नेहा भाटी ने यह पुरस्कार अपनी माता जी के साथ मंच पर प्राप्त किया, जो इस गौरवपूर्ण क्षण में उनकी प्रेरणा बनीं।

नेहा भाटी ने विभिन्न कलात्मक कार्यों, हस्तकला और रचनात्मक अभिव्यक्तियों के माध्यम से समाज में अपनी अलग पहचान बनाई है। आयोजकों ने उनकी कला के प्रति लगन और समर्पण को सराहते हुए उन्हें बहु-प्रतिभाशाली (Multi-Talented) अवॉर्ड से नवाजा।

“मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड” संस्था ने कहा कि नेहा भाटी जैसी युवा कलाकार न केवल अपनी कला से समाज को सजग कर रही हैं, बल्कि नई पीढ़ी को भी प्रेरित कर रही हैं।

Picture of Prakash Samsukha

Prakash Samsukha

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
21:39