बीकानेर,12 अक्टूबर। सेंसेक्स के आधुनिक युग को ध्यान में रखते हुए आज दिनांक 12 अक्टूबर 2024 को प्रातः 9:00 बजे बीकानेर की प्रथम व्यक्ति महापौर श्रीमती सुशीला कंवर राजपुरोहित के कर कमलो से तुलसी इन्वेस्टमेंट का 41, विजय शॉपिंग माल, कोटगेट में ऑफिस का शुभारंभ किया गया। सभी के द्वारा महापौर को माँ करणी का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मनित किया गया।
तुलसी इन्वेस्टमेंट के मनोज जांगिड ने बताया कि हमारे साथ पीयूष लूणीया, राकेश तापड़िया, विजेन्द्र छाजेड के द्वारा संयुक्त रूप से इस ऑफिस में मेहता सिक्योरिटीज के साथ बिज़नेस पार्टनर के रूप में शेयर मार्किट का कार्य किया जायेगा। हमारी ऑफिस में bsc, nsc, म्यूचल फण्ड, f&o के सभी सुविधाएं मैन्युअल व ऑनलाइन भी उपलब्ध रहेगी। इससे जुड़े सभी ग्राहक अपने कार्य ऑनलाइन और ऑफलाइन कर सकते है।
पीयूष लूणीया ने बताया की हमारे चारो पार्टनर के पारिवारिकजन व व्यापारिकजन, गंगाशहर बीकानेर समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर के वाइस प्रिंसिपल डॉ एल एन महावर व उनकी टीम व गंगाशहर तेरापंथ सभा के सदस्य, तेरापंथ युवक परिषद के सदस्य एवं अन्य अनेक व्यक्ति शुभकामनाएं प्रेषित करने के लिए पधारे। चारों साझीदारों द्वारा सभी का आदर सत्कार व धन्यवाद ज्ञापित किया गया।