Bikaner Live

श्री देशवाली कुम्हार पंचायती धर्मशाला कोलायत मे शुरू हुआ अन्नक्षैत्र
soni

आज श्री देशवाली कुम्हार पंचायती धर्मशाला कोलायत में संत

गीतादास,अशोकानन्द,बंकनाथ, आदि ने फीता काटकर अन्नक्षैत्र कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस अवसर पर अन्य अखाड़ो के सन्त व कार्यकारिणी के पदाधिकारी उपस्थित रहे। अन्न क्षेत्र प्रभारी कन्हैयालाल गेदर ने बताया आसोज सुदी पूर्णिमा से मिगसर बदी एकम तक एक माह साधु सन्तो, ब्राह्मणों व धर्मशाला में ठहरने वाले यात्रियों के लिए समाज के दानदाताओं के सहयोग से अन्नक्षैत्र चलाया जायेगा। धर्मशाला अध्यक्ष नेनुराम गेदर ने बताया कि आज सुबह धर्मशाला में आर्य नवलाराम लखेसर गजनेर के सानिध्य में यज्ञ कार्य सम्पन्न हुआ। संरक्षक धुङाराम गेदर ने कार्यकारिणी के सदस्यों को कार्तिक मेले की सुव्यवस्था व संचालन हेतु जिम्मेदारी सौंपी और 15नवम्बर को होने वाले सामाजिक सम्मेलन में सभी सामाजिक बन्धुओं को मेले पर अधिक से अधिक संख्या में होने का प्रयास करने का आग्रह किया।बैठक में मेले सम्बंधित कई कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये।बैठक में भंवरलाल गेदर, पुरखाराम गेदर,रखुराम खुडिया, अमराराम चांदोरा, देवकिशन सोखल, जगलाल कालोङ, पुरखाराम जालप, भोजराज दुराण, हनुमान लखेसर,करणाराम लखेसर, हनुमान राम चांदोरा, कानाराम गुरीया,लक्षमण साङीवाल, ईश्वर राम गेदर,एवं कई गांव के सामाजिक गण उपस्थित रहे।
देवकिशन सोखल
उपमंत्री -श्री देशवाली कुम्हार पंचायती धर्मशाला श्री कोलायत जी।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

Related Post

error: Content is protected !!