Bikaner Live

*उप खंड श्रीडूंगरगढ़ के ग्राम धिरदेसर चोटिया मे शराब बन्दी के विरुद्ध धरना अनवरत 47वें दिन जारी*
soni

✍️तोलाराम मारू

श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर। पूर्व विधायक गिरधारी लाल महिया ने कहा कि*हठधर्मी सरकार एवं प्रशासन जनता की आवाज नहीं सुन रहे – है। बुराइयों कुरीतियों के दूर कराने वाले सदासंघर्ष शील रहने वाले क्षेत्र के विकास मे सदा प्रयत्नशील योगाचार्य अधिवक्ता श्याम सुंदर आर्य ने कहा कि सरकार आमजन को राष्ट्रीय राजमार्ग झाम करने के लिए मजबूर न करें- ।

धीरदेसर चोटियान, 18अक्टूबर 2024 , गाँव में शराब ठेका बन्द करने की मांग को लेकर आज 47वें दिन ग्रामीणों का धरना जारी रहा। आज धरना स्थल पर पहुंच कर पूर्व विधायक गिरधारीलाल महिया ने कहा कि ये कैसी हठधर्मी सरकार एवं प्रशासन है जो जनता की आवाज ही नहीं सुन रहे है । आमजन 47 दिनों से अपने सामाजिक ताने बाने को बचाने एवं भावी पीढ़ी को नशावृति से बचाने हेतु गांव में शराब ठेका बन्द करने के लिए शान्ति पूर्वक आन्दोलन कर रहे है । सरकार एवं प्रशासन को जिम्मेदारी पूर्वक शीघ्र आमजन की मांग माननी चाहिए । एडवोकेट श्याम सुंदर आर्य ने कहा कि हम शान्ति पूर्वक लम्बे समय से गांव में शराब ठेका बन्द करने के लिए संघर्ष कर रहे है । लम्बे संघर्ष के उपरांत भी सरकार एवं प्रशासन हमारी मांग पर ध्यान नहीं दे रहे है । गांव के युवा एवं आमजन आक्रोशित हो रहे । शीघ्र मांग नहीं मानी गई तो हमें सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग झाम करने जैसा निर्णय लेने को मजबूर होना पड़ेगा। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी । पूर्व प्रधान भागुराम सहू भी आमजन के हित में धरना स्थल पर पहुंचे । आज धरने पर पूर्व सरपंच बजरंग लाल चोटिया, पूर्व सरपंच तिलोकराम, शेराराम चोटिया, लिच्छुराम, सत्यनारायण, भेराराम, तेजाराम, कुशलाराम मेघवाल, ताजाराम, मोहन नाइ, नत्थूसिंह राजपूत, विजयसिंह, चुन्नीलाल, सुगनाराम, श्याम सिंह, भींवाराम, सीताराम, बीरबलराम, बलबीर, लेखराम, दिनेश, केशराराम, बेगाराम मेघवाल, किशन चोटिया बैठे । इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण व अन्य जन भी उपस्थित रहे।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!