Bikaner Live

भगवान मुनि सुव्रत स्वामी जिनालय में  प्रतिष्ठा महा महोत्सव शुरू
soni


नूतन जिनालय के साथ भगवान पदम प्रभु व दादाबाड़ी में 18 अभिषेक


बीकानेर, 23 नवम्बर। जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ के जैनाचार्य जिन पीयूष सागर सूरीश्वर महाराज आदि ठाणा  व साध्वीश्री विजय प्रभा व प्रभंजनाश्रीजी आदि ठाणा नाल गांव में मुनि सुव्रत स्वामी के प्राचीन मंदिर में चार दिवसीय  प्रतिष्ठा महा महोत्सव आयोजित किया जाएगा।  
श्री जैन श्वेताम्बर ओसवाल श्रीसंघ खरतरगच्छ ट्रस्ट के अध्यक्ष रतन लाल नाहटा ने बताया कि प्रतिष्ठा महोत्सव  के तहत शनिवार स्नात्र पूजा कुंभ, दीपक स्थापना, ज्वारारोपण, वेदिका व क्षेत्रपाल पूजन, दश दिगपाल, अष्ट मंगल पूजन, दोपहर को परमात्मा पदम्प्रभु, दादा गुरुदेव जिनकुशल की दादाबाड़ी व मुनिसुव्रत स्वामी के मंदिर में  अट्ठारह अभिषेक किया गया। पूजन व अभिषेक में विधिकारकों के साथ आचार्यश्री व मुनिवृंद ने मंत्रोच्चारण किया तथा भक्ति गीत प्रस्तुत किए।  रविवार को सुबह सात बजे स्नात्र पूजा, सवा नौ बजे  महापूजन, दीप, 25 नवम्बर सोमवार को पौने सात बजे स्नात्र पूजा, करीब सवा आठ बजे प्रतिष्ठा विधान, पौने बारह बजे शांति स्नात्र व 26 नवम्बर मंगलवार को सुबह सवा छह बजे द्वारोउद्घाटन, सुबह पौने नौ बजे सतर भेदी पूजा का आयोजन होगा।
पूजा व अभिषेक में सुश्रावक पुरखचंद, धनराज, दीपचंद डागा, वीरमती देवी पत्नी स्वर्गीय भंवर लाल डागा परिवार के सदस्यों, मुख्य लाभार्थी अभय-साधना डागा, आदित्य व युवराज डागा परिवार के साथ अनेक श्रावक-श्राविकाओं ने भागीदारी निभाई।
प्रतिष्ठा महोत्सव के मुख्य लाभार्थी अभय डागा ने  बताया कि महोत्सव के दौरान प्रतिदिन सुबह सवा आठ आठ बजे नवकारसी, दोपहर सवा बारह बजे स्वामी वात्सल्य तथा शाम को सवा छह बजे भक्ति का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
श्रावक-श्राविकाओं के लिए वाहन व्यवस्था
बीकानेर से नाल गांव तक प्रतिष्ठा महोत्सव  में शामिल होने के लिए श्रावक-श्राविकाओं के लिए भांडाशाह जैन मंदिर के पास से वाहन की व्यवस्था महोत्सव के दौरान 26 नवम्बर तक रहेगी।  

Picture of Shiv Soni(SK)

Shiv Soni(SK)

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!