Bikaner Live

सिनेमा प्रेमियों के लिए अनमोल तोहफा दो दिवसीय हिंदी सिनेमा के 100 साल ओल्ड फ़िल्म पोस्टर प्रदर्शनी फिल्म संगीत कार्यक्रम
soni

7 दिसंबर से नोशाद एकेडमी ऑफ हिंदुस्तानी संगीत व अमन कला केंद्र बीकानेर द्वारा 7 व 8 दिसम्बर को राजमाता सुदर्शना कला दीर्घा होटल लाल जी के सामने स्टेशन रोड पर दो दिवसीय ओल्ड फ़िल्म पोस्टर प्रदर्शनी व फिल्म संगीत कार्यक्रम का उद्घाटन 7 दिसंबर सुबह 11 बजे किया जाएगा संस्था के अध्यक्ष एम रफीक कादरी ने बताया कि उदघाटन समारोह के मुख्य इकबाल हुसैन समेजा डायरेक्टर रॉयल इन रानी बाजार होंगे अध्यक्षता संयुक्त रूप से एन डी रंगा अध्यक्ष सखा संगम व डॉ मीना आसोपा करेंगे विशिष्ट अतिथि लियाकत अली कॉन्ट्रैक्टर डॉ मुकेश सिंघल यशपाल नागपाल एम आर मुगल मास्टर अमीर चेतन प्रकाश सोनी समुद्र सिंह राठौड़ शिव शंकर सिंह यादव होंगे संस्था के अनवर अजमेरी ने बताया कि 8 दिसंबर दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक ही मेन धर्मेंद्र के जन्मदिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रितेश अरोड़ा डायरेक्टर कंप्यूटर education Dot com जय नारायण व्यास कॉलोनी होंगे अध्यक्षता संयुक्त रूप से डॉ डी पी पच्चीसिया अध्यक्ष जिला उद्योग संघ व डॉ श्वेत गोस्वामी अकादमिक निदेशक सिंथेसिस होंगे विशिष्ट अतिथि डॉ श्याम अग्रवाल डॉ सीताराम गोठवाल पत्रकार प्रकाश पुगलिया डॉ अशोक मीणा अविनाश भार्गव राजीव गोस्वामी परितोष झा नरेंद्र नांद सिंह रामरतन भादू संजीव एरन यशबंशी माथुर सुशील यादव होंगे सिनेमा के 100 साल ओल्ड फ़िल्म पोस्टर प्रदर्शनी 1930 से 1950 के फ्लेक्स बेनर व 1951 से 2000 तक ओरिजनल फिल्मों के पोस्टर प्रदर्शनी व संगीत कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा आप सादर आमंत्रित है प्रवेश फ्री रहेगा

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!