गंगाशहर,बीकानेर 01/12/2024
नगर निगम ने इन्द्रा चौक,गंगाशहर के कई घरों में गृहकर का नोटिस दिया है जिसमे वर्ष 2003-04 से 2006-07 का गृहकर निकाला है एवम हजारों रुपये की पेनल्टी लगाई गई है।
जिला प्रशासन व नगर निगम के अधिकारीयो से पूछना चाहता हूँ कि जो नोटिस जारी किये है उसमें ना तो नगर निगम की मोहर है और ना ही कोई नम्बर लगाया गया है ना ही हस्ताक्षर हो रखें हैं। इससे ये अनुमान लगाते है कि ये नोटिस झूठे हैं।
दुसरी ओर वर्ष 2003-04 से 2006-07 का गृह कर अब क्यूँ निकाला है 20 साल बाद वो भी अभी तक की पेनाल्टी के साथ। क्या 2006-07 के बाद का गृह कर माफ कर दिया है जो केवल 4साल का नोटिस भेजा है? इतने वर्ष नगर निगम कहाँ गया?
मोहल्ले के लोगो ने बताया कि एक कॉपी पर साईन करवा कर व मोबाइल नंबर लेकर गये हैं जिससे जनता में आक्रोश है। उनका कहना है कि इतनी भारी भरकम राशि केसे चुकाएंगे?
बीकानेर जिला प्रशासन से अनुरोध है कि नगर निगम के अधिकारियो पर उचित कार्यवाही की जाये इस तरह के नोटिस गलत है इस प्रकार के नोटिस का कोई औचित्य नही है ।