Bikaner Live

109 कुण्डीय गोपष्टी महायज्ञ का भव्य शुभारंभ
soni


शांति, समृद्धि और सामाजिक एकता का संदेश*

काकड़ा, नोखा।(इन्द्र चंद् मोदी)
दिनांक 4 दिसंबर 2024 को काकड़ा, नोखा में 109 कुण्डीय गोपष्टी महायज्ञ का भव्य शुभारंभ हुआ। श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर संत श्री रामरतनदास महाराज (केलकी बगीची, जयपुर) के सानिध्य में हो रहा है। यज्ञ की शुरुआत कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुई। इस महायज्ञ में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों और समाजसेवियों की उपस्थिति रही।

कलश यात्र में गणमान्य लोगों ने अपनी उपस्थिति दी जिनमें सरपंच श्रीभगवान डेलू गोपीचंद गुरूजी, नारायण झंवर (चेयरमैन नोखा), जसरासर के सरपंच रामनिवास, गोपीराम डेलू, पाबूराम डेलू, देवकरण पारीक, गोरधन डेलू, बाबूलाल नाई, जुगल सोनी, राजूराम सुथार, शिवरतन सुथार, धुड़ाराम सुथार, सत्यनारायण साध और पंडित गोविन्द महाराज जैसे प्रमुख व्यक्तित्वों ने अपनी गरिमा मय उपस्थिति से कार्यक्रम को अलंकृत किया।

यज्ञ की विशेष गतिविधियां
महायज्ञ के दूसरे दिन पंचांग पूजन, मंडल प्रवेश, वास्तु योगिनी, क्षेत्रपालादि स्थापना, अरणी मंथन, ग्रह स्थापना, प्रधान पूजन, हवनारंभ, आरती और पुष्पांजलि जैसे विशेष अनुष्ठान आयोजित किए जायेंगे। श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में यज्ञ स्थल पर पहुंचकर आस्था और भक्ति का प्रदर्शन किया।

महायज्ञ का उद्देश्य
यह महायज्ञ शांति, समृद्धि और सामाजिक एकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। संत श्री 1008 महामंडलेश्वर रामरतनदास महाराज के मार्गदर्शन में यह आयोजन धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों के प्रचार का माध्यम बन रहा है।

श्रद्धालुओं की अपार उपस्थिति
महायज्ञ स्थल पर श्रद्धालुओं का जनसागर उमड़ पड़ा। भक्तों ने संत श्री रामरतनदास महाराज के दिव्य प्रवचनों का लाभ उठाया और उनके आशीर्वाद से धन्य हुए। आयोजन स्थल पर हर्षोल्लास और भक्तिमय वातावरण बना रहा।

यह आयोजन आने वाले दिनों में भी विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ जारी रहेगा।
यज्ञ स्थल पर भोजन प्रसादी की व्यवस्था संत श्री पदमाराम जी कुलरिया परिवार की तरफ से रखी गई है।
जिसकी व्यवस्था बाबा रामदेव संघ काकङा व समस्त गांव के कार्यकर्ता कर रहे हैं।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

http://

Related Post

दशनाम गोस्वामी समाज संस्था के बैनर तले समाज के प्रबुद्धजनों ने किया कलक्टरी पर प्रदर्शनहरोलाई हनुमान मंदिर के पीछे तलाई व समाज की भूमि पर भूमाफियाओं द्वारा कब्जा करने का लगाया आरोप, कलक्टर को दिया ज्ञापन

Read More »
error: Content is protected !!