Bikaner Live

विधायक अशुमानसिंह भाटी की पहल पर गडियाला की बिजली समस्याओं के समाधान के लिए 33/11 केवी जीएसएस की स्वीकृति जारी
soni

बीकानेरः- उपखण्ड बज्जू की ग्राम पंचायत गडियाला में वोल्टेज की समस्या व बार-बार विघुत विच्छेद की समस्या को देखते हुए राज्य सरकार ने गडियाला में एक ओर 33/11 केवी जीएसएस की प्रशासनिक स्वीकृति राज्य सरकार ने जारी की है। इस जीएसएस के स्थापित होने से क्षेत्र के ग्रामीणों की बिजली सम्बन्धित समस्याओं का समाधान हो जायेगा।

गौरतलब है कि कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने दिनांक 25.10.2024 को उर्जा मंत्री को दिये पत्र में गडियाला में 33/11 केवी सब स्टेशन की स्वीकृति जारी करने का आग्रह किया था। भाटी ने पत्र में कोलायत विधानसभा क्षेत्र में वोल्टेज की समस्या की ओर राज्य सरकार का ध्यान आकर्षित किया था। भाटी ने पत्र में लिखा क्षेत्र में भू-जल उपलब्धता होने के कारण क्षेत्र में नलकूपों की संख्या लगातार बढ़ रही है वही कुछ क्षेत्र नहरी व दूर-दराज ढाणियों में निवास करने एवं छोटे-छोटे उद्योग जैसे- आटा-चक्कियां, वैल्डिंग मशीनों के कारखाने आदि विकसित हो जाने, मोबाइल टॉवर स्थापित होने, जलदाय विभाग के ट्यूबवेल लगने एवं क्षेत्र के गांवों में घरेलू विद्युत कनेक्शनों की अत्यधिकता होने के कारण विद्युत भार अत्यधिक बढ़ गया है और इसके कारण बार-बार विद्युत वितरण में ट्रिपिंग होने से कई घण्टे तक विद्युत आपूर्ति बाधित हो जाती है ।

विधायक भाटी ने इस स्वीकृति के जारी होने पर मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा व उर्जा मंत्री श्री हिरालाल नागर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस जीएसएस के स्वीकृत होने से क्षेत्र की जनता को लाभ मिलेगा। भाटी ने कहा कि चुनाव के बाद से ही क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं की कमी को पूरा करने के लिए व निरन्तर प्रयासरत है। उनके संज्ञान में आने वाली कोलायत की समस्याओं के समाधान के लिए वे कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगें। चुनाव के बाद से ही क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं की कमी को पूरा करने के लिए व निरन्तर प्रयासरत है।

सादर – कार्यालय विधायक,श्री कोलायत !!

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!