Bikaner Live

अनियमितताएं पाए जाने पर 7 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित
soni


बीकानेर, 11 दिसम्बर। जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर 7 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलम्बित किये गए हैं।
अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक देवेंद्र कुमार केदावत ने बताया कि तिलक नगर स्थित एस.डी. चारण फार्मास्यूटिकल का अनुज्ञापत्र 23 से 25 दिसम्बर 3 दिनों के लिए, सुदर्शन नगर स्थित इंडियन ड्रग हाउस का अनुज्ञापत्र 31 दिसम्बर से 3 जनवरी तक 4 दिनों के लिए, पवनपुरी स्थित जे.पी. मेडिकेयर का अनुज्ञापत्र 25 से 29 दिसम्बर तक 5 दिनों के लिए, रामदेव कॉलोनी के पास श्री रामा मेडिकोज एंड जनरल स्टोर, वेटरनरी कॉलेज रोड स्थित रिषभ मेडिकल एंड जनरल स्टोर के अनुज्ञापत्र 25 से 31 दिसम्बर तक 7 दिनों के लिए, भुट्टों के चौराहे के पास मुस्कान मेडिकल एंड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 25 दिसम्बर से 3 जनवरी तक 10 दिनों के लिए, भुट्टों का चौराहा स्थित सरताज मेडिकल एंड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 25 दिसम्बर से 8 जनवरी तक 15 दिनों के लिए निलंबित किए गए है।

Picture of Prakash Samsukha

Prakash Samsukha

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!