(विवेक मित्तल), बीकानेर, 19 दिसम्बर, 2024। दिल्ली स्थित डॉक्टर करणीसिंह शूटिंग रेंज में आयोजित 67वीं नेशनल शूटिंग चेम्पियनशिप में 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल शूटिंग ईवेंट में बीकानेर की विख्यात अन्तर्राष्ट्रीय निशानेबाज खिलाड़ी वेदिका शर्मा ने लगातार तीसरी बार शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल प्राप्त किया है। विनायक स्पोर्ट्स शूटिंग एकेडमी के डायरेक्टर ओर कोच विरेन्द्र महरिया ने बताया कि वेदिका शर्मा को यह सफलता उनकी कड़ी मेहनत और शूटिंग रेंज में सतत् किये जाने वाले कठिन अभ्यास का परिणाम है। वेदिका आगामी दिनों में दस मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल एवं पचास मीटर पिस्टल प्रतियोगिता में भी भाग ले रहीं हैं। इस स्पर्धा में भी वह अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगी।