बीकानेर, 20 दिसंबर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कृषि अनुसंधान केन्द्र में शुक्रवार को मासिक तकनीकी कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला अतिरिक्त निदेशक (कृषि विस्तार) डॉ सुरेन्द्र सिंह शेखावत व क्षेत्रीय अनुसंधान निदेशक डॉ एच एल देशवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
मासिक तकनीकी कार्यशाला में जनवरी माह में कृषकों द्वारा की जाने वाली कृषि व उद्यानिकी तकनीकी पर चर्चा की गई। अतिरिक्त निदेशक (कृषि) डॉ. शेखावत ने बताया कि उद्यान विभाग द्वारा सूक्ष्म सिंचाई संयंत्र योजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है। बूंद-बूंद सिंचाई योजना में शत-प्रतिशत प्रगति के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिलें में उद्यानिकी की व्यापक संभावना विद्यमान है। विभागीय अधिकारी संरक्षित खेती पाॅली हाउस-शेडनेट हाउस में सब्जियों की खेती को बढ़ावा देने के साथ-साथ बूंद-बूंद सिंचाई से सब्जियों के क्षेत्रफल विस्तार पर भी पूर्ण ध्यान देवें।
कृषि वैज्ञानिक अमर सिंह गोदारा ने रबी फसलों की विभिन्न उन्नत किस्में व शष्य क्रियाओं पर विस्तृत व्याख्यान दिया।
कार्यशाला में कृषि वैज्ञानिक बीडीएस नाथावत, डॉ सी पी मीना ने रबी कीट व्याधि नियंत्रण व सब्जियों की उन्नत खेती पर व्याख्यान दिये। इस दौरान संयुक्त निदेशक (कृषि) कैलाश चौधरी, डॉ दयाशंकर, रेणु वर्मा, भैराराम गोदारा, सुभाष विश्नोई, राजूराम डोगीवाल, यशवन्ती, कृषि अधिकारी मुकेश गहलोत, ओम तर्ड, महेन्द्र प्रताप, ममता, मीनाक्षी, कविता, जोधराज, विजय बलाई, सोमेश तंवर, अब्दुल अमीन इत्यादि ने भाग लिया।