Bikaner Live

*बंधा और आसपास के 254 काश्तकारों को मिले खातेदारी अधिकार*
soni

*गोदारा के प्रयासों से मिल सका जमीन का मालिकाना हक*
*विशेष शिविर आयोजित कर आवंटित किए गए खातेदारी अधिकार पत्र*

बीकानेर, 20 दिसंबर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा के प्रयासों से बीकानेर पंचायत समिति के बंधा, मौलानिया और आसपास के विभिन्न गांवों के 254 किसानों को उनकी जमीन का खातेदारी अधिकार मिल सका। गोदारा ने शुक्रवार को बंधा ग्राम पंचायत में आयोजित विशेष शिविर में इन गैर खातेदार काश्तकारों को उनके खातेदारी अधिकार पत्र सौंपे।
इस अवसर पर श्री गोदारा ने कहा कि किसान को उनकी काबिज जमीन का वैधानिक और मलिकाना हक मिलने से इन किसानों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हो सकी है। 2009 में चकबंदी में शामिल होने के कारण बंधा और आसपास की विभिन्न गांवों के ये काश्तकार गैर खातेदार हो गए थे। काश्तकारों की मांग के अनुसार इस कार्य को प्राथमिकता पर रखकर करवाया गया है। समस्या के सामने आने के बाद प्राथमिकता के साथ प्रशासन को इस संबंध में जांच पूरी करते हुए खातेदारी अधिकार जारी करने के निर्देश दिए गए थे। प्रशासन ने त्वरित गति से इन प्रकरणों की जांच कर खातेदारी अधिकार आवंटन के कार्य को पूर्ण किया इसके लिए प्रशासन धन्यवाद का पात्र है। उन्होंने कहा कि जमीन का मालिकाना अधिकार मिलने से इन किसानों को अब राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने में सहूलियत होगी। साथ ही वे बैंक ऋण आदि प्राप्त करने में भी सक्षम हो सकेंगे। गोदारा ने कहा कि मालिकाना हक मिलने से किसान जमीन हस्तांतरण, बेचान , सोलर प्लांट लगाने, रूपांतरण आदि भी सहूलियत से कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि किसान हितैषी सरकार संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है। किसानों की आमदनी बढ़े, गांवों में आधारभूत सुविधाएं विकसित हों, इसके लिए सरकार सतत रूप से प्रयत्नशील है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने गेहूं के समर्थन मूल्य में भी अतिरिक्त सहायता राशि प्रदान कर किसानों को संबल दिया है । इसके अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रों तक शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, पेयजल, विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करवाकर किसानों को राहत दी जा रही है। उन्होंने इन किसानों को बधाई देते हुए राज्य सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की।

*खुशी से चमके किसानों के चेहरे*
खातेदारी अधिकार पत्र हाथ में लिए किसान प्रसन्नचित्त नजर आए। किसानों ने इसके लिए खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री तथा प्रशासन का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर बीकानेर उपखंड अधिकारी कविता गोदारा, विकास अधिकारी साजिया तसुब्बम, तहसीलदार राजकुमारी सहित कानूनगो, गिरदावर, पटवारी सहित अन्य कार्मिक और ग्रामीण उपस्थित रहे।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!