Bikaner Live

प्राईवेट स्कूल की पुस्तकों के विक्रय हेतु मनमर्जी पर एक ही दूकान पर विक्रय का किया विरोध
soni

बीकानेर, देवेन्द्र सिंह मेडतिया ने प्राईवेट स्कूल की पुस्तकों के विक्रय हेतु मनमर्जी पर एक ही दूकान पर विक्रय का किया विरोध कहा कि सभी CBSE व अन्य प्राईवेट स्कूलो की पुस्तकें स्कूल की मर्जी से एक ही दूकान में मिलती है। सरकारी आदेशानुसार स्कूलों की पुस्तकों की लिस्ट पब्लिकेशन सहित 2 माह पूर्व अपने स्कूल की अधिकृत वेबसाईट पर व नोटिस बोर्ड पर चिपकाए जिससे अभिभावक पुस्तकें किसी भी दूकान से ले सकें। सभ बुक्स लिस्ट ऑपन होने से सभी पुस्तक विक्रेता पुस्तकों का विक्रय करेंगे। जिससे अभिभवक को पुस्तकों में अधिकतम छूट पर पुस्तकें मिलेगी। एकल पुस्तक विकता का एकाधिकार समाप्त हौ। पिछले सत्र में भी पुस्तकों की बिकी हेतु स्कूलों व पुस्तक विकेता के विरुद्ध प्रार्थना-पत्र आपको दिया गया था। जिसकी प्रति साथ में संलग्न की जा रही है। अतः आपसे निवेदन है कि सख्त कार्यवाही करके मर्जी व एकाधिकार समाप्त किया जाए। जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ईश्वर ध्यान दें।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

http://

Related Post

विनय एक्सप्रेस मीडिया ग्रुप के मुख्य संपादक एवं एडिटर एसोसिएशन ऑफ न्यूज पोर्टल्स के सचिव श्री विनय थानवी एवं मोनिका जी को विवाह वर्षगांठ के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं🌹🌹

Read More »
error: Content is protected !!