Bikaner Live

*रानी पारीक के सान्निध्य में भीम वृद्धाश्रम में मनाई मकर सक्रांति*
soni

पूरा बीकानेर जहां मकर सक्रांति के दिन धर्म कर्म में लगा हुआ है वहीं बीकानेर की सेवा भावी महिलाएं भामाशाह रानी पारीक के दिखाए मार्गदर्शन पर चलते हुए भीम वृद्धाश्रम पहुंची । भामाशाह पारीक ने बताया कि उमा पारीक, आशा पारीक, विमला पारीक, अंकू पारीक, रजनी पारीक, सुधा पारीक, अलका पारीक, रेणुका पारीक, चंचल सांखला व जयदयाल व्यास के सहयोग से भीम वृद्धाश्रम में आवासित आवासियों को गजक, फल, भुजिया, चॉकलेट, जुराब, दवाइयां व अन्य आवश्यक सामग्री भेंट की गई । पारीक ने बताया कि इस जीवन में अपने हाथ से जो कर दो वही इसी जीवन में लौटकर आता है साथ ही इससे आने वाली पीढ़ी को भी सेवाभाव के संस्कार मिलते हैं ।त्याग सेवा और सदाचार का मूलमंत्र अपनाकर व्यक्ति अपने जीवन को सफल बना सकता है ।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

http://

Related Post

विनय एक्सप्रेस मीडिया ग्रुप के मुख्य संपादक एवं एडिटर एसोसिएशन ऑफ न्यूज पोर्टल्स के सचिव श्री विनय थानवी एवं मोनिका जी को विवाह वर्षगांठ के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं🌹🌹

Read More »
error: Content is protected !!