
दिनांक :-02-04-2025
बोथरा भवन, गंगाशहर/बीकानेर
- आचार्य तुलसी शान्ति प्रतिष्ठान सत्र 2025-2027 की नवगठित टीम का शपथ ग्रहण ।
- नव मनोनीत अध्यक्ष श्री गणेश मल बोथरा ने अपनी टीम की घोषणा करते हुए निवर्तमान अध्यक्ष श्री हंसराज डागा से शपथ ग्रहण की ।
- नैतिकता के शक्तिपीठ की टीम नैतिकता के साथ गुरु दृष्टि श्री आराधना में समर्पित होकर कार्य करे । (मुनि श्री कमल कुमार)
” गुरुदेव तुलसी नैतिकता के पुरोधा महान संत थे जीवन पर्यन्त मानव मात्र में नैतिकता और मानवीय मुल्यों की स्थापना हेतु सजग रहे । उनकी पावन समाधि गंगाशहर में है, और यह संस्थान उनकी स्मृति को जन जन में चिर स्थायी रूप प्रदान करते हुए आध्यात्मिक गतिविधियों में संलग्न रहे। नये नये कार्यक्रमों के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगो को जोड़े। मुनि श्री ने फरमाया कि श्री गणेशमल बोथरा संघ भक्त और समर्पित श्रावक है। पुरा बोथरा परिवार पीढ़ियो से गण भक्त रहा है। पुज्य आचार्य जी महाश्रमण जी की कृपा दृष्टि से इस बार अध्यक्ष का दायित्व मिला है। इसलिए समाज के लोगो को साथ लेकर अच्छे से अच्छा कार्य करें यही मंगलकामना है।” उपरोक्त विचार उग्र विहारी तपोमुर्ति मुनि श्री कमल कुमार जी स्वामी ने आज बोथरा भवन में शपथ ग्रहण समारोह और दायित्व हस्तांतरण कार्यक्रम में व्यक्त किए। मुनिश्री श्रेयांष कुमार जी ने भी नायक की सफलता के गुणों का उल्लेख करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया । इससे पूर्व निवर्तमान अध्यक्ष श्री हंसराज डागा ने आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान की विविध गतिविधियों और कार्य कलापों का विस्तार से वाचन किया और 2 साल मंत्री के रूप में और फिर 2 साल अध्यक्ष के रूप में किए अपने कार्यों के लिए गुरुदेव के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की और नये अध्यक्ष को शुभकामनाएँ प्रेषित की ।

नव मनोनीत अध्यक्ष श्री गणेशमल बोथरा ने सत्र 2025-2027 के लिए अपनी टीम की घोषणा करते हुए उपाध्यक्ष किशन लाल बैद , जेठमल बोथरा, शुभकरण बोथरा, मंत्री दीपक आंचलिया, सहमंत्री दीपिका बोथरा, राजेन्द्र पारख एवं कोषाध्यक्ष भैरूदान सेठिया के नामों की घोषणा करते हुए 51 सदस्यों की कार्यकारणी का गठन किया | उसके पश्चात पूरी टीम को निवर्तमान अध्यक्ष श्री हंसराज डागा ने शपथ ग्रहण करवाई ।

अपने वक्तव्य में श्री गणेशमल बोथरा ने आचार्य श्री के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की कि मुझ जैसे साधारण व्यक्ति को इतने बड़े संस्थान के अध्यक्ष के रूप मे आशीर्वाद प्रदान किया। उन्होने इस अवसर पर संस्थान के पूर्व अध्यक्षों का स्मरण किया। उनके द्वारा सिंचित मेहनत से ही आज यह रूप बना है। संस्थान के प्रधान न्यासी श्री महावीर रांका ने इस अवसर पर गुरुदेव के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए नए अध्यक्ष एवं पूरी टीम को बधाई दि | आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष और पुरी नई टीम को समाज की सभा संस्थाओ के पदाधिकारियों ने शुभकामनाए प्रेषित की। कार्यक्रम का कुशल संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री किशन बैद नें किया, आभार ज्ञापन मंत्री श्री दीपक आंचलिया ने किया। पुरी टीम को मुनि प्रवर ने मंगल पाठ सुनाया। तुरंत बाद श्री गणेशमल बोथरा अपनी पूरी टीम के साथ शांति निकेतन सेवा केंद्र पहुंचे और वहां विराजित साध्वी श्री विशदप्रज्ञा जी, लब्धिप्रभा जी से मंगलपाठ सुनकर आशीर्वाद प्राप्त किया।





