Bikaner Live

जैन यूथ क्लब की ओर से आयोजित नवकार महामंत्र के सामूहिक जाप अनुष्ठान ने पिछला रिकार्ड तोड़ा, सामूहिक एकासना कल
soni


बीकानेर, 9 अप्रैल। जैन यूथ क्लब बीकानेर की ओर से भगवान महावीर जयंती पर समस्त जैन समाज के  सहयोग से गंगाशहर के तेरापंथ भवन में लगातार दसवें वर्ष आयोजित नवकार महामंत्र के सामूहिक जाप ने पिछले वर्ष के सारे रिकार्ड तोड़ दिए। महावीर जयंती पर गुरुवार को तीन चरणों में सामूहिक एकासना का आयोजन होगा। आठ पंक्तियों में बैठकर श्रावक-श्राविकाएं एक समय सात्विक जैन भोजन ग्रहण करेंगे। अब तक 2500 से अधिक श्रावक-श्राविकाओं ने एकासना में शामिल होने के लिए पंजीयन करवाया है। 
जैन यूथ क्लब के पूर्व अध्यक्ष सत्येन्द्र बैद ने बताया कि ृगर्मी, आंधी व वर्षात के विपरीत मौसम के बावजूद सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक आयोजित महा मंगलकारी नवकार महामंत्र के जाप के लिए गंगाशहर, भीनासर, उदयरामसर, उदासर, बीकानेर के विभिन्न जैन मोहल्लों, नाल व देशनोक आदि स्थानों से श्रावक-श्राविकाओं के जत्थे पहुंचे थे। श्रावक श्राविकाओं ने तेरापंथ भवन के मुख्य पांडाल के साथ भगवान महावीर स्वामी के चित्र के आगे तथा विभिन्न कक्षों में नवकार महामंत्र का सस्वर जाप किया। सस्वर जाप के दौरान पूरे दिन तेरापंथ भवन  मंत्र  गूंज की गूंज रही।
जैन यूथ क्लब के उपाध्यक्ष हेमंत सिंगी ने बताया कि जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ तपागच्छ, पार्श्वचंद्र गच्छ, साधुमार्गी जैन संघ, जैन श्वेताम्बर तेरापंथ व साधुमार्गी जैन संघ के विभिन्न मंडलों, संस्थाओं के श्रावक-श्राविकाओं ने अलग-अलग एकसी पोशाक में बैठकर जाप किया। अनेक श्रावक-श्राविकाओं ने जाप के दौरान सामयिक यानि साधु से नियम की पालना करते हुए जाप किया। 
जैन यूथ क्लब बीकानेर प्रवक्ता विपुल कोठारी ने बताया कि कार्यक्रम में जैन श्वेताम्बर तपागच्छ के गच्छाधिपति जैनाचार्य धर्मधुरंधरजी आदि ठाणा, साध्वीश्री पीयूष पूर्णाश्री आदि ठाणा, जैन श्वेताम्बर तेरापंथ के श्रेयांस मुनि, कमल मुनि  आदि ठाणा  , सिख व सनातनधर्म के धर्म गुरुओं का सान्निध्य रहा ।  सभी धर्म गुरुओं ने नवकार महामंत्र को महान व कल्याणकारी बताया।
जैन यूथ क्लब के कोषाध्यक्ष मयंक बांठिया ने बताया कि नवकार महामंत्र जाप में अधिकाधिक भागीदारी के लिए पिछले एक माह तक करीब 150 कार्यकर्ता सोशल मीडिया व व्यक्तिगत संपर्क के माध्यम से आमंत्रित किया। गुरुवार को होने वाले सामूहिक एकासना में भी कार्यकर्ता सेवाएं देंगे। जैन समाज की एकता की दृष्टि से  नवकार   महामंत्र के जाप व सामूहिक एकासना में जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ, तपागच्छ, पार्श्वचंद्र गच्छ, साधुमार्गी जैन संघ, जैन श्वेताम्बर तेरापंथ व शांत क्रांत संघ के श्रावक-श्राविकाएं समानता के साथ हिस्सा लेंगे।
महावीर के 2622 वें जन्म कल्याणक पर नवकार महामंत्र का सामूहिक जाप में श्रावक-श्राविकाओं की सुविधा के लिए तेरापंथ भवन में एल.ई.डी. लगाई गई है तथा जाप करने वालों के लिए बैठने, पेयजल व परिवहन की सुविधा की गई है।
जैन यूथ क्लब के सदस्य दर्शन भंसाली ने बताया कि जैन यूथ क्लब के सदस्य 10 अप्रेल को महावीर जयंती पर जैन महासभा के द्वारा आयोजित सुबह साढ़े सात बजे दिगम्बर जैन नसियाजी व भीनासर की जवाहर विद्यापीठ से निकलने वाली ’’अहिंसायात्रा’’ में सक्रिय भागीदारी निभाएंगा।
तीन चरणों में सामूहिक एकासना का आयोजन होगा, । पहला चरण पूर्वान्ह सवा बारह बजे, दोपहर सवा एक बजे व दोपहर सवा दो बजे होगा। श्रावक-श्राविकाएं एक पंगत में बैठकर परमात्मा का स्मरण करते हुए एकासना यानि एक समय सात्विक भोजन ग्रहण करेंगे। दोनों कार्यक्रमों में भागीदारी के लिए आसानियों का चौक व कोचरों के चौक से बुजुर्गों व महिलाओं के लिए छोटे वाहनों की तथा उदासर से तेरापंथ भवन तक दो बसों की व्यवस्था निःशुल्क की जायेगी

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
05:02