Bikaner Live

पेंशनर समाज ने विरोध प्रर्दशन कर की नारेबाजी
soni

पीएम मोदी व वित्त मंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन


नोखा।  प्रातीय आहवान पर राजस्थान पेंशनर समाज उपशाखा नोखा के सैंकड़ो पेशनरो ने बुधवार को नोखा उपखण्ड कार्यालय पहुंच कर विरोध प्रर्दशन करते हुए केन्द्र सरकार के खिलाफ नारे बाजी कर प्रदर्शन किया। पेंशनर समाज जिन्दाबाद-जिन्दाबाद, आवाज दो हम एक हे, केन्द्र सरकार होश में आओ होश में आओ, हिटर शाही नहीं चलेगी नहीं चलेगी, लोक सभा में पारित विधेयक वापस लो, अत्याचार नहीं सहेंगे आदि नारे करते हुए पीएम नरेन्द्र मोदी व वित मंत्री निर्मला सीतारमण के नाम एसडीएम गोपाल जांगिड़ को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया की केन्द्र सरकार ने हाल ही लोक संभा में पेसनर्स के हितो पर कुठाराघात से सम्बन्धित सीसीए पेंशन नियम संशोधन विधेयक 2025  को पारित किया है जिसके माध्यम से सरकार को पेंशनर भोगियों के बीच अंतर स्थापित करने का अधिकार मिल गया है जो केंद्रीय वेतन आयोग की स्वीकृत सिफारिशों पर लागू हो सकता है। है। उक्त विधेयक के माध्यम से केंद्र सरकार ने पेंशनर्स को 8 वे वेतन आयोग के लागु से से वंचित करने व पेंशनरों को तिथि के आधार पर वर्गो में बांटकर भारतीय संविधान के अनुच्छेद 14 का  उल्लंघन किया है साथ ही डी. एस. नकारा मामले मे 17 दिसम्बर 1982 के सर्वोच्च न्यायालय की संविधान पीठ को ऐतिहासिक निर्णय को चुनौती देते हुए कार्य किया है। राजस्थान पैशनर समाज इस हिटलर शाही वित्त विधेयक का घोर विरोध करते हुए इस विधेयक को वापिस लेने की मांग करता है नोखा उपशाखा केअध्यक्ष इन्द्रचन्द मोदी सहित समस्त पेंशनरो ने कहा कि यदि विधेयक में पेंशनरों पर कुठारा‌घात संबधी बिन्दू नहीं हटाए गये तो पेंशनर समान प्रदेश में आन्दोलन पर उतरने को मजबूर होगा। इस दौरान रघुनाथ सिंह राठौड़,डॉ ओमप्रकाश सोमाणी,डॉ हरिराम पेड़ीवाल,डॉ श्याम बजाज,डॉ घनश्याम स्वामी,रघुनाथ बिश्नोई,शिवकिशन सोनी,जयदयाल व्यास,भंवरलाल पुनिया,केशवराम चौधरी,सत्यनारायण पारीक,राजेन्द्रसिंह राठोड, सुखदेव चारण, ओमप्रकाश भादू, भोपालराम छीम्पा,उषा गुरेजा, आशा ढोली, महेन्द्रसिंह बिठू, हरिकिशन गोदारा,भीमाराम, रणजीतराम विश्नोई सहित सैकड़ो पेशनर्स उपस्थित रहे। राजेन्द्रसिंह राठौड़ ने सभी का आभार जताया।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
11:24