बीकानेर हनुमान जन्मोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए श्री बजरंग धोरा विकास समिति की बैठक 08 अप्रैल 2025 को श्री बजरंग धोरा धाम में आयोजित की गई।
मंदिर के आशीष दाधीच ने बताया कि इस बैठक में 12 अप्रैल 2025 को आयोजित होने वाले मेले के लिए कार्यकर्ताओं को विभिन्न कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी गई, ताकि मेले में व्यवस्था बनी रहे । मंदिर को साफ और सुंदर बनाने के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है। साथ ही नगर निगम आयुक्त को सफाई व लाइट व्यवस्था हेतु पत्र दिया पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है और बीकानेर पुलिस अधीक्षक से ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू करने के लिए निवेदन किया गया है। पानी और लाइट की उचित व्यवस्था की जा रही है, ताकि भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। यात्रियों के लिए रेम्प ,गेट और पार्किंग की सुविधा की जा रही है, सोशल मीडिया के माध्यम से सभी भक्तों को आमंत्रित किया जा रहा है।इन तैयारियों के साथ, श्री बजरंग धोरा धाम में हनुमान जन्मोत्सव का मेला सभी भक्तों से सहयोग से एक भव्य और सुव्यवस्थित तरीके से आयोजित किया जाएगा।