Bikaner Live

ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया ने पीबीएम अस्पताल की अवस्थाओं को दुरुस्त करने की मांग को लेकर, अधीक्षक को चेतावनी भरा सौंपा ज्ञापन
soni

बीकानेर। बीकानेर पीबीएम अस्पताल अधीक्षक सुरेन्द्र वर्मा को टीम सावधान इण्डिया 077 के कैप्टन ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया द्वारा चेतावनी ओर खुली चुनौती युक्त बुधवार को बेधड़क दिया आठ सूत्रीय ज्ञापन पत्र।
ज्ञापन में बच्चा अस्पताल में 15 बच्चों के जबरन बेवजह नवजात यानि छोटी छोटी उम्र के बच्चों के खून को बिना किसी वजह जाँच हेतु रक्त निकालने वाले रेसीडेंट डॉक्टर, नर्सिंग ऑफिसर को कम सें कम 18 माह तक सस्पेंड रखा जावे भदौरिया ने अधीक्षक को कहा विभागीय जांच पर हम भरोषा नहीं करते आप कल जयपुर पेश हुए मगर ये केवल विभागीय ओपचारिकताओं के अलावा कुछ नहीं है, फोटो स्टेट मशीनों के जितने भी काउंटर है उनके द्वारा टेंडर के बाहर जाकर ज्यादा वसूली की जाँच कर सभी ठेके निरस्त कर पीबीएम स्टाफ को ही उन काउंटर पर सरकारी फोटो स्टेट सुविधा का प्रावधान लाया जावे, इसी प्रकार 24 घंटे सभी अस्पतालो के बाहर स्वयं भू अनाप शनाप संख्या में ट्रॉमा सेंटर, हार्ट हॉस्पिटल, पुरानी आपातकालीन विभाग के आस पास केजल्टी के बाहर समाज सेवी के नाम सें वास्तविक सेवा कम दलाली अधिक कर रहे है इस सम्भावना सें इनकार नहीं किया जा सकता बल्कि हमारी टीम दावा करती है ये स्वयं के द्वारा घोषित समाज सेवी एम्बुलेंस बुकिंग, हो सहित निजी डॉक्टरों के के पास बाहर सें आये मरीजों को उनके निजी चिकित्सालय, घर में दिखाने एक्स रे, लेबोरेट्री, अन्य जांचो बाबत ही नहीं लावारिस शवों के लिये भी कोई एम्बुलेंस करने तक में बीच में पंचायती कर दलाली के गोरख धंधे मै शामिल होने की हरकतें करते है, यानि बेवजह फ़ालतू मै अनगिनत घूम रहे समाज सेविओं की भरमार की निगरानी कर गरीबो को राहत दिलाई जावे।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
16:05